1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: चौंकने की बारी बर्लिन की

१६ अगस्त २००९

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में रविवार को हेर्था बर्लिन के पसीने छुड़ा दिए म्युन्श्नग्लाडबाख ने. उसने बर्लिन की ताक़तवर समझी जाने वाली टीम को 2-1 से पीटा. अंकतालिका में फ़िलहाल वोल्फ्सबुर्ग पहले नंबर पर चल रहा है.

https://p.dw.com/p/JC3c
तस्वीर: AP

इससे पहले शनिवार बायर्न म्यूनिख और वेर्डर ब्रेमेन का मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा तो वोल्फ़्सबर्ग ने कोलोन को 3-0 से मात दी. इस तरह वॉल्फ़्सबर्ग सबसे आगे बना हुआ है.

बुंडेस्लीगा में वोल्फ़्सबर्ग अपने शानदार खेल की वजह से अब भी पहले स्थान पर हैं. हालांकि मैच में हाफ़ टाइम के बाद कोलोन के फ़ाब्रीस एरेट ने एक गोल दाग़ा और ऐसा लग रहा था जैसे वोल्फ्सबर्ग इस बार पीछे रह जाएगा. खेल के 73वें मिनट में द्ज़ेको के आसपास दूसरी टीम का कोई खिलाड़ी नहीं था और उन्होंने गोल हाथ से जाने नहीं दिया. वोम और ग्राफीते की टीमवर्क ने एक और गोल वोल्फ़्सबर्ग की झेली में डाल दी.

इसके बाद टीम में नए आए ओबाफेमी मार्टिंस ने भी अपना जलवा दिखाया और वोल्फ़्सबर्ग के लिए तीसरा गोल हासिल किया. बायर्न म्यूनिख से वापस अपने पुराने क्लब आए लुकास पोडोल्स्की औऱ एरेट की गोल के बाद काफी दबाव में नज़र आ रहे थे.

टीम के कोच आर्मिन वेह ने कहा, "हमने शुरुआत से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया. लेकिन हम पूरा खेल इस तरह नहीं खेल पाए. हमारे पास गोल करने के दो मौके थे, हालांकि कोलोन की टीम भी काफी ख़तरनाक खेल रही थी. वह भी इस मौके का फायदा उठाकर स्कोर 2-0 कर सकते थे. ज़ाहिर है इसमें मुश्किले आतीं. फिर बराबरी के बाद दबाव ज़बरदस्त था और फिर अंत में हमने तीन गोल कर ही लिए."

दूसरे खेल में बायर्न म्यूनिख को बचाया टीम के मारियो गोमेज़ ने, जो बुंडेस्लीगा में खेलने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी माने जा रहे हैं. वेर्डर ब्रेमेन से बायर्न म्यूनिख को शुरुआत में ही झटका लग गया, जब मेसूत ओसिल ने एरोन हंट से बॉल ली और गोलपोस्ट के पार निकाल दी. गोमेज़ को खेल के लिए लगभग 1 करोड़ तीस लाख यूरो दिए जा रहे हैं. खेल ख़त्म होने में कुछ 18 मिनट बचे थे जब गोमेज़ ने अपना कमाल दिखाया और टीम के लिए एक गोल दाग़ ही दिया.

बायर्न म्यूनिख पिछले हफ़्ते भी होफ़ेनहाइम के साथ खेल में बराबरी तक ही सीमित रहे और नए कोच लूई वान गाल अब तक अपनी क़ाबिलियत ज़ाहिर नहीं कर पाए हैं. वान गाल ने कहा, " मुझे लगता है कि शुरुआती तीस मिनटों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन वेर्डर ब्रेमेन का बचाव बढ़िय़ा रहा और पहले हमले में ही उनका गोल हो गया. और यह हमेशा मुश्किल होता है. लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी और हाफटाइम के बाद अच्छा खेले. मुझे लगता है हमें कुछ और मिलना चाहिए था."

शनिवार को कुल सात मैच हुए. तीसरे और चौथे मैचों में हैम्बर्ग ने पहले 12 मिनटों में तीन गोल किए और बोरुसिया डॉर्टमुंड को 4-1 से पराजित किया. श्टुटगार्ट की टीम फ्राइबर्ग से 4-2 से जीती जब कि बायर्न लेवरकूसन ने 1-0 से होफेनहाइम को हराया. आइनत्राख्ट फ्रैंकफर्ट ने 1-0 से न्यूरंबर्ग को हराया जबकि हैनोवर और माइन्ज़ के बीच 1-1 से मैच ड्रॉ रहा.

रिपोर्टः एजेंसियां एम गोपालकृष्णन