1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा: बायर लिवरकूज़ेन को मायूसी

२८ फ़रवरी २०१०

जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शनिवार को चैंपियन और चोटी की टीम लिवरकुज़ेन को संघर्ष करना पड़ा. कोलोन के साथ मुक़ाबला बिना किसी गोल के बराबरी पर छूटा. अब अंक तालिका में नीचे फिसलने की गुंजाइश.

https://p.dw.com/p/MEEf
तस्वीर: AP

बुंडेसलीगा में शनिवार को छह मैच खेले गए और दो मैच बिना गोल के छूटे. मायूसी अंकतालिका में 49 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी टीम बायर लिवरकूज़ेन को हुई. पिछले कई मैच जीतती आ रही लिवरकूज़ेन की टीम को कोलोन ने 90 मिनट तक ख़ूब छकाया और ड्रॉ के साथ वापस भेज दिया.

Deutschland Fußball Bundesliga
तस्वीर: AP

इस ड्रॉ के साथ ही अब लिवरकूज़ेन की नंबर एक की कुर्सी डगमगा गई है. फिलहाल उसके और बायर्न म्यूनिख़ के बराबर अंक हैं. ऐसे में अगर मज़बूत मानी जाने वाली म्यूनिख़ की टीम रविवार को हैम्बर्ग को हरा दे तो लिवरकूज़ेन नीचे खिसक कर नंबर टू पर आ जाएगा.

इस बीच हैम्बर्ग की टीम को एक झटका लगा है. ब्राज़ील के मिड फील्डर ज़े रॉबर्टो अब आगे इस सीज़न में बुडेसलीगा मैच नहीं खेलेंगे. कंधे के ऑपरेशन की वजह से वह चार हफ़्ते मैदान से बाहर रहेंगे.

शनिवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में ब्रेमन ने माइंत्ज़ को 2-1, श्टुटगार्ट ने फ्रैंकफ़र्ट को 2-1 और हॉफ़ेनहाइम ने हैर्था बर्लिन को 2-0 से हरा दिया. म्यूनचेनग्लाडबाख़ और फ़्राइबुर्ग के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. न्यूरेमबर्ग और बोख़ुम को भी बिना किसी गोल के मैदान से वापस लौटना पड़ा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़