1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में उलट पुलट

५ फ़रवरी २०१२

बुंडेसलीगा के 20वें दिन बायर्न म्यूनिख किसी तरह हैम्बर्ग एसवी के साथ मैच को ड्रॉ कराने में सफल रहा. दोनों टीमों ने एक एक गोल किया. बायर्न के औसत प्रदर्शन की बदौलत चैंपियन डॉर्टमुंड चोटी पर पहुंचा.

https://p.dw.com/p/13xQP
ओलिच ने बचाया बायर्न कोतस्वीर: dapd

बायर्न म्यूनिख के इवित्सा ओलिच बस हाफटाइम के बाद मैदान पर आए. लेकिन सही मायने में उन्होंने ही टीम को शर्मनाक हार से बचाया है. इटली के जाकोपो साला ने मेजबान हैम्बर्ग के लिए खेल शुरू होने के 23वें मिनट में एक शानदार गोल दागा और बायर्न म्यूनिख के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली. बायर्न का खेल काफी बिखरा हुआ था और वे अपनी योजना को सही तरीके से मैदान पर नहीं अमल में नहीं ला पाए. लेकिन हाफटाइम के बाद 71वें मिनट पर ओलिच ने टीम की जान बचा ली और एक गोल दाग दिया. पत्रकारों से बातचीत में ओलिच ने कहा, "हमारे लिए मुश्किल था क्योंकि हैम्बर्ग बड़ी तेजी से दौड़ रहे थे और उन्होंने हमें दबाव में रखा. लेकिन हमें मौका मिल ही गया."

Fußball Bundesliga 20.Spieltag FC Schalke 04 - 1. FSV Mainz 05
फिसलता शाल्केतस्वीर: picture-alliance/dpa

शुक्रवार को डॉर्टमुंड ने न्यूरेम्बर्ग की टीम को 2-0 से हराया और 43 अंक हासिल कर लिए. इससे पहले बायर्न बुंडेसलीगा की अंक तालिका में चोटी पर था. अब वह फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गया है. शाल्के 04 का माएंज के साथ मुकाबला भी एक-एक गोल के साथ ड्रॉ रहा और अब वह बायर्न से खेलेगा. माएंज से हारने के बाद अब टीम का अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंचना मुश्किल हो गया है. हार के बाद शाल्के के मैनेजर होर्स्ट हेल्ड का कहना था, "अगर किसी को लगता है कि हम लीग में हर टीम को हराएंगे तो वह भूल रहा है कि हम यूरोप के सबसे संतुलित लीग हैं. सपने देखना अच्छा है लेकिन आपको खुद अपना आंकलन करने की स्थिति में रहना चाहिए."

बायर्न टीम के कोच युप हाइंकेस ने कहा, "मैं टीम को दोष नहीं दूंगा. हमने अच्छा खेला लेकिन बायर्न में खेलना आसान काम नहीं है. हमारे मानक ऊंचे हैं और हम संतुष्ट नहीं हो सकते हैं." अंक तालिका में चौथे स्थान पर म्योन्शनग्लाडबाख ने वोल्फ्सबुर्ग के खिलाफ मैच में कोई गोल नहीं किया और मैच ड्रॉ हुआ.

रिपोर्टः डीपीए, एएफपी/एमजी

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें