1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में होफ़ेनहाइम टॉप पर पहुंचा

१५ दिसम्बर २००८

जर्मन फ़ुटबाल लीग बुंडेसलीगा में होफ़ेनहाइम, शाल्के के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर बुंडेसलीगा में पहले स्थान पर पहुंच गया है. होफ़ेनहाइम ने बायर्न म्यूनिख के दबदबे को तोड़ा है. बुंडेसलीगा में पहले दौर के मैच समाप्त हो गए हैं.

https://p.dw.com/p/GG9E
पहली बार बुंडेसलीगा में खेल रही टीम टॉप परतस्वीर: AP

होफ़ेनहाइम का जीतना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि दो साल पहले तक यह टीम जर्मनी में थर्ड डिवीज़न फ़ुटबाल खेल रही थी लेकिन उसके बाद मिले प्रमोशन के ज़रिए होफ़ेनहाइम बुंडेसलीगा यानि जर्मनी में क्लब फ़ुटबाल के उच्चतम स्तर में पहुंची और पहली ही बार में उसने लीग में टॉप पर जगह बनाई.

Fussball Bundesliga TSG 1899 Hoffenheim gegen FC Schalke 04
शाल्के के साथ मैच 1-1 से बराबरतस्वीर: picture-alliance/ dpa

कल के मैच में शाल्के की टीम ने 40 वें मिनट में जेराल्ड असामोह के गोल के ज़रिए मैच में अपनी बढ़त बनाई थी लेकिन ज़ेलिम तेबेर की फ़्री किक की मदद से 72 वें मिनट में मैच बराबरी पर आ गया. मैच के दौरान दो खिलाड़ियों को मैदान से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया जिसके चलते शाल्के को एक समय मैच 9 खिलाड़ियों के साथ खेलना पडा.

बुंडेसलीगा में पहली बार खेल रही होफ़ेनहाइम ने चैम्पियन बायर्न म्यूनिख को भी पीछे छोड़ दिया है. बायर्न म्यूनिख ने वीबी स्टुटगार्ट के साथ शनिवार को मैच 2-2 से ड्रॉ खेला था. अब बायर्न म्यूनिख और होफ़ेनहाइम दोनों के 35 अंक हैं लेकिन गोल अन्तर बेहतर होने के कारण होफ़ेनहाइम लीग में सबसे ऊपर है. बुंडेसलीगा में ब्रेक के बाद मैचों की शुरूआत 30 जनवरी से होगी. लेकिन तब तक विंटर चैंपियन का ख़िताब तो होफ़ेनहाइम को मिल ही गया है.