बुंडेसलीगा: राउंड 4
कहीं नए रिकॉर्ड, तो कहीं येलो कार्ड, जानिए जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा के खेल का चौथा हफ्ता कैसा रहा.
हैम्बर्ग बनाम बायर्न
इस मैच में एक भी गोल नहीं हुआ. हैम्बर्ग की हालत पहले से ही बुरी चल रही है. तालिका में उसका स्थान सबसे नीचे है. इस मैच में भी हैम्बर्ग कोई गोल नहीं कर पाया. लेकिन टीम इस बात से खुश है कि उसने बायर्न को भी गोल नहीं करने दिया.
डॉर्टमुंड की हार
चैम्पियंस लीग में आर्सेनाल को पछाड़ने के बाद डॉर्टमुंड को खुद पर कुछ ज्यादा ही विश्वास हो चला था. लेकिन माइंस डॉर्टमुंड को 2-0 से हराकर एक बार फिर जमीन पर ले आया. मथियास गिंटर का अपना ही गोल डॉर्टमुंड पर भारी पड़ा.
नया रिकॉर्ड
हनोवर को पाडरबॉर्न से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. कुछ समय के लिए तो पाडरबॉर्न तालिका में चोटी पर जा पहुंचा. साथ ही मोरित्स श्टॉपलकांप ने 83 मीटर से गोल किया जो बुंडेसलीगा के इतिहास का सबसे लंबी दूरी से किया गया गोल रहा.
शाल्के और गेल्जेनकिर्षेन बराबर
केविन प्रिंस बोआतेंग शाल्के के तुरुप का पत्ता हैं. लेकिन जब वे अच्छा नहीं खेलते तो कतई अच्छा नहीं खेलते. उन्हें दूसरा पीला कार्ड मिलने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा. यह मैच 2-2 से बराबर रहा.
ऑग्सबुर्ग की शानदार वापसी
ऑग्सबुर्ग उन टीमों में से है जिन्हें लोग अक्सर कम आंकते हैं. शनिवार को हुए मैच में ब्रेमेन ने तीसरे मिनट में ही ऑग्सबुर्ग के खिलाफ गोल दाग दिया. लेकिन बाद में टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 4-2 की जीत दर्ज की.
होफेनहाइम के रंग
वैसे तो होफेनहाइम की जर्सी में सफेद और नीले रंग हैं लेकिन श्टुटगार्ट में हुए इस मैच में वे पीले जर्सी में नजर आए. मार्कुस गिसडॉल की टीम ने श्टुटगार्ट पर आसानी से 2-0 की जीत दर्ज की.
हैर्था का प्वाइंट बचा
शुक्रवार की शाम हैर्था बर्लिन के किलाफ फ्राइबुर्ग का तीन प्वाइंट पक्का लग रहा था. लेकिन रॉनी ने खेल के अंतिम क्षणों में गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया और हैर्था का एक अंक बचा लिया.
लेवरकूजेन पर चार गोल
वोल्फ्सबुर्ग के मैच में रिकार्डो रोड्रिगेस मैन ऑफ द मैच रहे. स्विस खिलाड़ी ने लेवरकूजेन के फाउल के बाद मिले पेनाल्टी को तो गोल में बदला ही उन्होंने मैच का निर्णायक गोल भी किया. लेवरकूजेन 1-4 से हारा.
बिन गोल रहा मैच
राइनलैंड के दो प्रतिद्वंद्वियों कोलोन और ग्लाडबाख का मैच बिना गोल के कभी बराबर नहीं रहा. रविवार को गोल के मौके कम थे. दो मौकों के अलावा यह मैच जल्द भुला देने वाला साबित हुआ.