बुंडेसलीगा 25वां दिन
शाल्के जीते डॉर्टमुंड से और अब चैंपियंस लीग का ख्वाब देख रहे हैं. फुएर्त शायद बुंडेसलीगा 1 से बाहर ही हो जाएं और बायर्न म्यूनिख बिजली की तरह आगे बढ़ रहा है.
डॉर्टमुंड की हार
यूलियन द्राक्सलर जर्मनी की सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. डॉर्टमुंड के खिलाफ शाल्के ने 1-0 तो किया ही और साथ में सबको शानदार खेल भी दिखाया. डॉर्टमुंड के खिलाफ 2-1 बनाकर शाल्के के कोच येंस केलर भी चैन की सांस ले सकते हैं.
संकट में श्टुटगार्ट
पहली यूरोपा लीग में लाजियो रोम से हारे और फिर हैंबर्ग के खिलाफ 0-1 से मुंह की खानी पड़ी. हैं. श्टुटगार्ट पिछे जा रहा है तो हैम्बर्ग आगे बढ़ रहा है.
सिफर के राजा
500 मिनट का खेल लेकिन एक भी गोल हाथ नहीं. फ्रैंकफर्ट की हालत कुछ ऐसी ही है. हनोवर के साथ खेल में 0-0 का ड्रॉ हुआ. दोनों को एक एक अंक मिला. अंकतालिका फ्रैंकफर्ट पांचवें स्थान पर.
खिलाड़ी नहीं टीम देखो
ड्युसेलडॉर्फ के स्टार गोली फाबियान गीफर गोल रोकते रहे लेकिन बायर्न म्यूनिख ने दिखा दिया कि वह चैंपियन बनने के हकदार है. 2-3 से हारा ड्युसेलडॉर्फ.
चलो यूरोप
लेवरकूजन के स्टार खिलाड़ी श्टेफान कीसलिंग को रोककर माइंत्स की टीम ने 1-0 से खेल जीता. अब यूरोपा लीग के सपने देख रही है टीम.
खूबसूरत गोल
वोल्फ्सबुर्ग के इवीत्सा ओलिच ने फिर गोल किया और अपनी टीम को 5-2 से जिताया. उनके गोल को खूबसूरत बताया जा रहा है.
डरावना खेल
फुएर्थ की टीम घर पर भी जीत नहीं सकती. फैंस इसके आदि हो चुके हैं. लेकिन ऐसा नहीं लग रहा था कि फुएर्त हॉफेनहाइम से 0-3 से हार जाएंगे.
पिट गया आउग्सबुर्ग
न्यूरेंबर्ग के खिलाफ खेल में 1-2 से हारा आउग्सबुर्ग. अंक तालिका में 16वां स्थान.
ग्लाडबाख या ब्रेमन
1-1 से बोरुसिया मोएंशेनग्लाडबाख को कोई परेशानी नहीं है. बड़ी देर तक खेल में कुछ नहीं होता फिर अचानक दोनों टीमें एक एक गोल करती हैं.