1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुन्डेसलीगा में रोमांचक मुक़ाबले

१५ नवम्बर २००८

सप्ताह का पहला मैच बराबर रहा है, लेकिन शनिवार को रोमांचक खेल होने की उम्मीद है.

https://p.dw.com/p/FvI0
हनोवर के मिकाएल फ़ोरसेल का यह गोल बोखुम के डानियल फ़र्नांडिस ने बचा लियातस्वीर: picture alliance/dpa

जर्मनी की प्रीमियर लीग फ़ुटबॉल प्रतियोगिता बुंडेसलीगा के 13 वें चक्र में शुक्रवार को हनोवर और बोखुम का मैच 1-1 से बराबर रहा. यान श्लाउड्राफ़ का पहला गोल 62 वें मिनट में गोलकी की ग़ल्ती से हुआ. जबकि बराबरी का गोल फ़्लोरियान फ़्रोमलोवित्स ने तीन ही मिनट बाद ख़ुद अपने ही गोलपोस्ट में गोल दाग कर किया.

बायर लेवरकूज़ेन को इस सप्ताह तालिका में अपने पहले स्थान को बनाए रखने के लिए संघर्ष करना होगा. पिछले सप्ताह वह कार्ल्सरूहे के ख़िलाफ़ 3-0 की बढ़त के बावजूद 3-3 से बराबर रहा था. उसका मुक़ाबला शाल्के 04 से है.

Fussball Bundesliga Hertha BSC Berlin 1899 Hoffenheim
पिछले सप्ताह हैर्था ने हॉफ़ेनहाइम को हराकर उसे पहले स्थान से दूसरे पर धकेल दियातस्वीर: AP

शाल्के पिछले सप्ताह अपना मैच बायर्न म्युनिख़ से अपने ही मैदान पर 1-2 से हार गया था. और वह भी अच्छे खेल के बावजूद. अब ट्रेनर ने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि लेवरकूज़ेन के ख़िलाफ़ वही ग़ल्ती नहीं करनी है.

24 अंकों के साथ बायर्न म्युनिख़ पहले स्थान पर आने के लिए बेकरार है. पिछली जीतों के वाद वह चोटी पर चल रहे बायर लेवरकूज़ेन और हॉफ़ेनहाइम के क़रीब पहुंच गया है और इस सप्ताह बोरुसिया मौएंचेनग्लादबाख़ के ख़िलाफ़ अपनी अभियान जारी रखना चाहता है. बोरुसिया के ट्रेनर हंस मायर ने घरेलू मैदान पर अपने चार मैचों में एक भी बायर्न म्युनिख़ को जीतने नहीं दिया है.

शनिवार को इसके अलावा बर्लिन की हैर्था का मुक़ाबला हैम्बुर्ग से, डॉर्टमुंड का फ़्रैंकफ़ुर्ट से, श्टुटगार्ट का बीलेफ़ेल्ड से और कॉटबुश का कार्ल्सरूहे से है.