भारत की वजह से आई बाढ़ः पाकिस्तान
७ अगस्त २०१०पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि भारत ने जरूरत से ज्यादा पानी छोड़ा जिसके कारण बाढ़ आई. सियालकोट के बजावत इलाके में कई गांव बाढ़ में डूब गए. इसकी वजह चेनाब नदी में आई बाढ़ है. पाकिस्तानी अधिकारियों का इल्जाम है कि भारत ने जरूरत से ज्यादा पानी चनाब नदी में छोड़ा है.
चेनाब के अलावा रावी नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है. अधिकारियों ने बताया कि इसकी वजह से बजावत इलाके के कई गांव सियालकोट से कट गए हैं. हालांकि इसकी बाढ़ की वजह से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि हालात काबू में हैं और जान या माल का कोई नुकसान अब तक नहीं हुआ है.
लेकिन बाढ़ पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि चनाब नदी में ढाई से साढ़े तीन लाख क्यूजेक पानी आने की आशंका है.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में बाढ़ की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. फंसे हुए लाखों लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया गया है. अब तक 1600 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं. लेकिन अब तक भी काफी बड़ी तादाद में लोगों तक राहत नहीं पहुंच पाई है, इसलिए परेशानी बनी हुई है.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उ भट्टाचार्य