भारत, चीन के लेखक पुरस्कार के लिए नामित
१५ फ़रवरी २०११विज्ञापन
मनु जोसेफ को उनके उपन्यास सीरियस मैन के लिए मैन एशियन लिटरेरी प्राइज में पांच नामांकन मिले हैं, जबकि जापानी लेखक केन्जाबूरो ओए को उनके चेन्जलाइन के लिए नामांकित किया गया है. ओए को 1994 का नोबेल पुरस्कार भी मिल चुका है. इसमें एक शख्स यह पता लगाने की कोशिश करता है कि उसके जीजा ने आत्महत्या क्यों की.
ब्रिटेन से ब्रिक लेन की लेखिका मोनिका अली ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की और मनु जोसेफ तथा ओए दोनों की तारीफ की. चीनी लेखक बाई फाईयू और जापानी लेखक योको ओगावा के किताबों को भी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है. विजेताओं का एलान हांग कांग में अगले महीने किया जाएगा.
मैन एशियन लिटरेरी प्राइज सिर्फ एशियाई लेखकों के लिए हैं और इनकी शुरुआत 2007 में की गई थी.
रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल
संपादनः ईशा भाटिया