1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक के चक्कर में धूमिल हुए दूसरे मैच

२५ मार्च २०११

भारत और पाकिस्तान के सेमीफाइनल मैच का जिस तरह इंतजार हो रहा है, उससे वर्ल्ड कप के दूसरे मैच हल्के दिखने लगे हैं. किसी को परवाह ही नहीं कि क्वार्टर फाइनल में और क्या हो रहा है. धोनी मानते हैं टीम इंडिया पर ज्यादा दबाव.

https://p.dw.com/p/10hKC
तस्वीर: AP

युवराज इसे किसी सपने की तरह बता रहे हैं, तो वकार यूनुस इसे क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग बता रहे हैं. दोनों मुल्कों की मीडिया भी क्रिकेट के इस रंग में बह गई लगती है कि और किसी दूसरे मैच से ज्यादा भारत पाकिस्तान सेमीफाइनल की चिंता हो रही है. भारत और पाकिस्तान परंपरागत तरीके से क्रिकेट की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमें मानी जाती हैं. हाल के दिनों में यह टक्कर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच माना जाने लगा था लेकिन जैसे ही इन दोनों का मैच फंसा, एक बार फिर दिखने लगा है कि लोगों में इस मैच के लिए कितना जुनून है.

Kricket Weltmeisterschaft Indien 2011
तस्वीर: AP

वर्ल्ड कप क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल के दो मैच बचे होने के बाद भी किसी को उनकी चिंता नहीं है. न तो कोई स्कोर पूछ रहा है, न उनका आकलन किया जा रहा है. बात तो बस मोहाली पहुंच चुकी है. मोहाली का पिच कैसा है, किसे पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए और कितना बड़ा स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है.

मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच एक दूसरे देशों में क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है और कभी कभार किसी मुकाबले में उन्हें तीसरे देश में खेलना पड़ता है. वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में अब तक चार मैच हुए हैं, हर बार बाजी भारत के हाथ लगी है.

लेकिन जहां तक क्रिकेट आंकड़ों की बात है, पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. अब तक दोनों मुल्कों के बीच 119 मैच हुए हैं, जिनमें से 69 बार पाकिस्तान की जीत हुई है. यहां तक कि भारत में भी दोनों देशों ने 26 मैच खेले हैं, जिनमें से 17 बार पाकिस्तान जीता है.

राजनीति और कूटनीति में एक दूसरे के पक्के विरोधी भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट एक दूसरे को बांधने का काम करता है. दोनों ही मुल्कों के क्रिकेट प्रेमियों को ऐसे किसी मैच का इंतजार रहता है. लेकिन आम भारतीय या पाकिस्तानी अपनी टीम की हार बर्दाश्त नहीं कर पाता. कई बार तो एक दूसरे से हारने के बाद टीम में बड़े बदलाव करने पड़ते हैं.

Flash-Galerie Cricket Shahid Afridi
तस्वीर: AP

लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं, "भारत और पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच. इससे बेहतर तो कुछ हो ही नहीं सकता. भारतीय उप महाद्वीप में वर्ल्ड कप हो रहा है और ये दोनों देश सेमीफाइनल में खेल रहे हैं, और क्या चाहिए." हालांकि धोनी का कहना है कि अपने ग्राउंड पर खेलने की वजह से उनकी टीम पर ज्यादा दबाव होगा.

पाकिस्तान के कोच वकार यूनुस यूं तो चाहते थे कि दोनों टीमें मुंबई में फाइनल में एक दूसरे से टकरातीं लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता. वह दोनों देशों के क्रिकेट टक्कर को बहुत बड़ा मानते हैं और अपनी टीम को इसके लिए तैयार कर रहे हैं.

दो ऑलराउंडर दोनों टीमों में अब तक सिरमौर बने हैं. भारत के युवराज और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने लगभग सभी मैचों में अपनी अपनी टीम की जीत पक्की की. ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में सबकी नजरें इन दोनों पर होंगी. फायदा युवी को हो सकता है, जो मोहाली के अपने घरेलू पिच पर खेलेंगे.

इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक सिर्फ एक बार हारी हैं. भारत और पाकिस्तान ने अपने आखिरी दोनों मैचों में एक ही टीमों को हराया है. पाकिस्तान ने पहले ऑस्ट्रेलिया और बाद में वेस्ट इंडीज को, भारत ने पहले वेस्ट इंडीज और बाद में ऑस्ट्रेलिया को. यानी कौन किससे कमजोर है, बताना मुश्किल.

वैसे जब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होता है, तो न आंकड़े काम करते हैं न रिकॉर्ड. वह तो बस दिल थाम कर देखने वाला मैच होता है.

रिपोर्टः अनवर जे अशरफ

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी