1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'भारत-पाक मैच में शोएब अख्तर को रहना चाहिए'

२६ मार्च २०११

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का कहना है कि शोएब अखतर को भारत के खिलाफ विश्व कप सेमी फाइनल में खेलने का मौका मिलना चाहिए. बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीज वर्ल्ड कप क्रिकेट का सेमीफाइनल.

https://p.dw.com/p/10hus
तस्वीर: AP

लेकिन वसीम अकरम मानते हैं कि शोएब के मिजाज को कभी कभी ठीक तरह से आंका नहीं जा सकता और उन्हें टीम में शामिल करना एक बड़ा जोखिम लेना होगा. अकरम ने कहा, "शायद पाकिस्तान भारत के खिलाफ खेल में शोएब अख्तर को शामिल करेगा. उन्हें यह मौका दिया जाना चाहिए. वहाब रियाज गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन वह कोई अनोखे गेंदबाज नहीं हैं.शोएब को इस बार विश्व कप में बस एक परेशानी हो रही है, जब वह दूसरी बार गेंदबाजी करने आते हैं. मैंने उन्हें सुझाव दिया है कि वह इससे पहले वॉर्म अप कर लें. उससे फायदा होगा."

2003 में शोएब अखतर ने सचिन तेंदुलकर को आउट किया था जिस वजह से भारत के बल्लेबाज को शतक बनाने का मौका नहीं मिला. अकरम का कहना है कि भारत के खिलाफ मैच में शोएब पाकिस्तान के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है. "शोएब भारतीयों के खिलाफ काफी खतरनाक रहे है. मुझे पता है यह एक बड़ा खतरा है लेकिन किस्मत भी बहादुरों का ही साथ देती है. तेंदुलकर और सहवाग पहली श्रेणी के खिलाड़ी हैं लेकिन शोएब के साथ मामला बिलकुल अलग हो जाता है. वह एक मनोरंजन करने वाले खिलाड़ी हैं और उन्हें बड़े मंच पर आना पसंद है."

Shoaib Akhtar, Pakistan
शोएब अख्तर की पैरवी में उतरे वसीम अकरमतस्वीर: AP

टीम में बाकी खिलाड़ियों के बारे में अकरम का कहना था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सईद अजमल की गेंदबाजी बढ़िया रही. हालांकि सेमी फाइनल के लिए अब्दुर रहमान भी एक अच्छे दावेदार हैं.अकरम का मानना है कि कप्तान शाहिद अफरीदी मोहाली में पिच को आंक कर गेंदबाजों के बारे में फैसला लेंगे.

1992 से लेकर अब तक विश्व कप में भारत हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ जीता है. अकरम का मानना है कि 30 मार्च के खेल में, पाकिस्तान के मुकाबले भारत का पलड़ा भारी है. कहते हैं कि पाकिस्तान अच्छा क्रिकेट खेल रहा है लेकिन भारत के पास ज्यादा अनुभव है और देखा जाए तो टीम ज्यादा ताकतवर भी है. वहीं पाकिस्तान की गेदबाजी ज्यादा अच्छी है. अकरम कहते हैं, "भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा प्रेशर कूकर वाला चक्कर होता है, चाहे आप खाली स्टेडियम में खेलें या टिम्बक्टू में, यह मैच एक कड़ी टक्कर वाला मुकाबला रहेगा."

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी