भारत से शांति प्रक्रिया को लेकर पाक संतुष्ट
१३ फ़रवरी २०११पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में पत्रकारों को बताया, "भारत पाक बातचीत को फिर शुरू करने का फैसला एक सकारात्मक संकेत है. हम लोग मुश्किल और जटिल मुद्दों से जूझ रहे हैं. इसके लिए खासे धैर्य और प्रतिबद्धता की जरूरत होगी."
पिछले हफ्ते सार्क सम्मेलन के दौरान भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों की मुलाकात हुई थी. भूटान की राजधानी थिंपू में सलमान बशीर ने निरुपमा राव से बातचीत की थी जो कि दोनों देशों के बीच महीनों बाद एक औपचारिक संपर्क था. बातचीत में दोनों अधिकारियों ने इस बात पर सहमति जताई कि सभी मुद्दे हल करने के लिए रचनात्मक बातचीत की जरूरत है. इस बारे में सलमान बशीर ने कहा, "हम गतिरोध तोड़ने वाले की भूमिका निभाएंगे."
राव और बशीर की मुलाकात से छह महीने पहले इस्लामाबाद में भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच एक मुलाकात हुई थी, जिसे विफल करार दिया गया था. तब दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद काफी तल्ख बयान दिए थे और तनाव बढ़ गया था.
भारत और पाकिस्तान के बीच नवंबर 2008 के मुंबई हमलों के बाद से ही शांति प्रक्रिया ठप पड़ी है. भारत की मांग है कि मुंबई हमले के पाकिस्तानी दोषियों पर सख्त कार्रवाई के बाद ही शांति प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी. हालांकि भारत की सभी मांगें अभी पूरी नहीं हुई हैं लेकिन पिछले हफ्ते विदेश सचिवों की मुलाकात के बाद भरोसा कायम करने की प्रक्रिया दोबारा शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उभ