1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइकल जैक्सन के शो पर परिवार में फूट

२६ जुलाई २०११

माइकल जैक्सन की याद में ब्रिटेन में होने वाले एक शो पर बवाल हो गया है. जैक्सन के दो भाइयों ने शो करवाने पर आपत्ति जताई है, जबकि एमजे की मां समेत बाकी पूरा परिवार शो के हक में है.

https://p.dw.com/p/123qc
FILE - In this Jan. 31, 1993 file picture, Michael Jackson performs during the halftime show at the Super Bowl XXVII in Pasadena, Calif. Jackson has died in Los Angeles at age 50 on Thursday, June 25, 2009. (AP Photo/Rusty Kennedy)
तस्वीर: AP

यह शो 8 अक्तूबर को ब्रिटेन के कार्डिफ शहर में होना है. शो की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लेकिन माइकल जैक्सन के दो भाइयों जेर्मेन और रैंडी जैक्सन ने कहा है कि वो फिलहाल शो के पक्ष में नहीं हैं. एक बयान में उन्होंने कहा कि वो इस बात का सम्मान करते हैं कि एमजे की याद में ऐसा शो आयोजित किया जा रहा है, लेकिन उन्हें दिक्कत केवल इस बात से है कि शो गलत वक्त पर हो रहा है. शो से केवल तीन हफ्ते पहले 20 सितंबर से माइकल जैक्सन के डॉक्टर कॉनरेड मुरे की सुनवाई शुरू होनी है. एमजे के भाइयों का मानना है कि क्योंकि शो ऐसे वक्त पर हो रहा है जब उनके भाई के कातिल की सुनवाई चल रही होगी, यह सही नहीं है.

FILE - In this Nov. 16, 2009 file photo, Dr. Conrad Murray, a physician for the late pop star Michael Jackson, appears at a child support hearing at Clark County Family Court in Las Vegas. Edward Chernoff, a lawyer for Murray, says the doctor is returning to work at his Houston clinic on Monday Nov. 23, 2009. (AP Photo/Isaac Brekken, Pool, File)
डॉक्टर कॉनरेड मुरेतस्वीर: AP

लेकिन शो के आयोजकों को एमजे की मां और बाकी के भाई बहनों ला तोया, टिटो, मेर्लन और जैकी का समर्थन है. एमजी की मां कैथरीन जैक्सन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "माइकल ने अपने प्यार और अपने संगीत के जरिए दुनिया को अपना पूरा जीवन दे दिया. यह शो उसके जीवन के नाम है." उन्होंने कहा कि परिवार के लगभग सभी सदस्य शो में मौजूद होंगे. इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद ही एमजे के भाइयों ने आपत्ति जताई और कहा, "हालात देखते हुए हमें लगता है कि ऐसे गलत समय में शो का हिस्सा बनना सही नहीं होगा."

3डी में प्रसारण

हालांकि शो की टिकटों की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन शो की वेबसाइट पर कहा गया है कि दुनिया के सबसे बड़े सितारे इस शो में हिस्सा लेंगे. इन बड़े सितारों की सूची में कौन कौन शामिल है इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. शो का 30 देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा और इसे लोग टीवी पर 3डी में भी देख पाएंगे. शो कार्डिफ के मिलेनियम स्टेडियम में होगा और इससे इकट्ठा पैसों को ब्रिटेन और अमेरिका में चैरिटी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Michael Jackson This Is It Ausschnitt Plakat Quelle Sony Pictures
दिस इज इटतस्वीर: Sony Pictures

इस बीच लॉस एंजलिस के एक जज ने माइकल जैक्सन की मौत से पहले के उनके वीडियो को अदालत में दिखाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. एमजे के वकील चाहते थे कि उनकी वीडियो दिखा कर यह बात साबित की जा सके कि वो बिलकुल स्वस्थ थे और उनकी मौत किसी बीमारी के कारण नहीं बल्कि उनके डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुई. माइकल जैक्सन की मौत जून 2009 में 50 साल की उम्र में हुई. माना जाता है कि उनके डॉक्टर ने उन्हें दवाइयों की ओवरडोज दी, जिससे उनकी मौत हो गई. जिस समय एमजे का देहांत हुआ वो 'दिस इज इट' नाम की डॉक्येमेंट्री फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. अदालत से इसी फिल्म की शूटिंग के वीडियो दिखाने की मांग की गई थी जिसे खारिज कर दिया गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ईशा भाटिया

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें