मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं: बाबा रामदेव
४ जून २०११शनिवार को अनशन के पहले दिन बाबा रामदेव के समर्थन में एक लाख से ज्यादा लोग दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे. अनशन के बीच रामदेव ने एक बार फिर सरकार के नुमाइंदों से बातचीत की. बातचीत के बाद रामदेव ने कहा कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि अगर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है तो भी वे सत्याग्रह पर बैठे रहें.
बाबा रामदेव ने कहा, "वे मुझे धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग यह कह रहे हैं कि बाबा अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं." सांप्रदायिकता के मुद्दे पर विरोधियों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं हिंदू या मुसलमान में भेद नहीं करता हूं और न ही क्षेत्रवाद या जाति प्रथा को मानता हूं."
कांग्रेस बनाम बाबा
वहीं कांग्रेस ने बाबा रामदेव पर अन्य लोगों के इशारों पर काम करने का आरोप लगाया है. पार्टी का कहना है कि बाबा के अनशन को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ रिमोट कंट्रोल के जरिए नियंत्रित कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भष्टाचार के खिलाफ एक अभियान को राजनीतिक लाभ के लिए अगुवा कर और नियंत्रित किया जा रहा है. देश बीजेपी, आरएसएस और अन्य संगठनों के इस व्यवहार से भौंचक्का है. जनमत पाने में नाकाम रहने वाले अब सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं."
रामदेव के धुर विरोधी माने जाने वाले कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा, "रामलीला मैदान जैसे आंदोलन से सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि देश अस्थिर होगा." दिग्विजय रामदेव के सत्याग्रह को फाइव स्टार इंतजामों वाला अनशन भी कह रहे हैं.
कांग्रेस के हमलों का तीखा जवाब देते हुए योग गुरु ने कहा, "सच के लिए हो रही इस लड़ाई में मैं खुद पहले नहीं लड़ूंगा लेकिन अगर कोई मुझ पर हमला करता है तो मैं भी पीछे नहीं हटूंगा."
बहरहाल शनिवार को अनशन के पहले दिन भारी संख्या में लोग बाबा के समर्थन में रामलीला मैदान पहुंचे. हालांकि साध्वी ऋतम्भरा के मंच पर पहुंचने पर विवाद भी हुआ. साध्वी ऋतम्भरा के खिलाफ बाबरी मस्जिद गिराए जाने के मामले में मुकदमा चल रहा है. रामदेव ने इसके जवाब में कहा कि उनका अभियान धर्म, जाति और राजनीति से परे है.
योग गुरु ने अपने रुख में हल्की सी नरमी की है. अब उन्होंने भ्रष्टाचारियों और विदेश में काला धन छुपाने वालों को आजीवन कारावास की सजा देने की मांग की है. रामदेव ने कहा, "विश्व में मौत की सजा पर बहस चल रही है तो क्या विदेशों में काला धन छुपाने वालों को आजीवन कारावास की सजा नहीं दी जा सकती." पहले बाबा की मांग थी कि काला धन छुपाने वालों को मौत की सजा दी जाए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ईशा भाटिया