1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'मैच फिक्सिंग साबित होने पर लाइफ बैन'

२९ अगस्त २०१०

पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों पर इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगने के बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. उन्होंने घटना पर क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन से फौरन रिपोर्ट मांगी है.

https://p.dw.com/p/Oysj
तस्वीर: AP

राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि जरदारी को इस घटना से काफी निराशा हुई है. उन्होंने कहा, "इन खबरों को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्हें इस घटना से जुड़ी हर तरह की जानकारी लगातार दी जाए. वह लंदन में या देश में होने वाली तरह की जांच की रिपोर्ट भी चाहते हैं."

उधर पाकिस्तान के खेल मंत्री एजाज हुसैन जाखरानी ने वादा किया है कि जो भी क्रिकेटर दोषी पाए जाएंगे, उन पर सारी उम्र के लिए बैन लगा दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "हम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. और अगर कोई भी खिलाड़ी दोषी पाया गया, तो उसे क्रिकेट से हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा."

Pakistan Kricket Team in England
गंभीर आरोपतस्वीर: ap

ब्रिटेन के एक अखबार ने एक स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर खबर छापी है कि पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हैं. उन्होंने शनिवार को खत्म हुए टेस्ट मैच में नो बॉल फेंकने के लिए पैसे लिए. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मजहर मजीद नाम का यह शख्स एक सट्टेबाज बताया जाता है. अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने दावा किया है कि उसने पूरे स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो बनाया है, जिसमें मजहर मजीद ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बड़े खुलासे किए हैं.

अखबार ने दावा किया है कि गेंदबाज मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमेर, विकेट कीपर अकमल और कप्तान सलमान बट इस स्कैंडल का हिस्सा हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम