1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी की छुट्टी, अमीन आईपीएल के मुखिया

२९ सितम्बर २०१०

क्रिकेट को फटाफट क्रिकेट में तब्दील करने वाले आईपाएल की गवर्निंग कांउसिल का अध्यक्ष चिरायु अमीन को बनाया गया है. ललित मोदी के भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसने के बाद से अमीन आईपीएल के अंतरिम चैयरमैन थे.

https://p.dw.com/p/PPg9
चिरायु अमीन को जिम्मेदारीतस्वीर: AP

बुधवार को मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एक अहम बैठक में आईपीएल की कमान सफल व्यवसाई चिरायु अमीन के हाथों में सौंपने का फैसला किया गया. बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बैठक के बाद संवाददाताओं को इस फैसले की जानकारी दी.

गुजरात के बड़ौदा में रहने वाले चिरायु अमीन 100 साल पुरानी दवा कंपनी अलेंबिक लिमिटेड के चेयरमैन हैं जिसका सालाना कारोबार लगभग 1,200 करोड़ रुपए है. साफ सुथरी छवि के अमीन को आईपीएल में जमा गंदगी की सफाई करने की जिम्मेदारी के साथ यह पद सौंपा गया है.

मनोहर ने बैठक की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया बोर्ड ने मोदी की छुट्टी करने का फैसला किया है. उनकी जगह चिरायु अमीन लेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मोदी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में अनुशासनात्मक कार्रवाई चलती रहेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः ए कुमार