1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

युद्ध के कारण यूरोपीय देशों में महंगाई बेलगाम

२९ अप्रैल २०२२

यूरो मुद्रा का इस्तेमाल करने वाले देशों में महंगाई रिकॉर्ड दर स्तर पर पहुंच गई है. यूरोप की बड़ी अर्थव्यवस्थायें एक साथ कई मोर्चे पर संकट से जूझ रही है. महामारी और युद्ध के संकट ने महंगाई बढ़ा दी है और विकास घट गया है.

https://p.dw.com/p/4AcpA
यूरोजोन में महंगाई दर सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है
यूरोजोन में महंगाई दर सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा हैतस्वीर: BARBARA GINDL/APA/picturedesk.com/picture alliance

एक तरफ यूक्रेन युद्ध के प्रभाव में ईंधन की कीमतें आसमान छू रही हैं तो दूसरी तरफ कोविड की महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी पूरी तरह से लौटी नहीं है. इन देशों में रहने वालों के घरेलू खर्च का बजट गड़बड़ा गया है.

अप्रैल के महीने में सालाना महंगाई की दर 7.5 फीसदी पर चली गई है. यूरोजोन में 1997 में महंगाई के आंकड़े दर्ज होने शुरू हुए थे और तब से अब तक के दौर में यह सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही छठी बार लगातार रिकॉर्ड टूटा है. इससे पहले मार्च में यह भी 7.4 फीसदी के साथ यह रिकॉर्ड टूटा था. यूरोजोन में रहने वाले 34.3 करोड़ लोगों पर यूक्रेन युद्ध के असर का पता इससे पता चल जाता है कि यहां ऊर्जा की कीमतें 38 फीसदी बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ेंः बढ़ती खाद्य कीमतों के बीच यूरोप की चिंताएं

इसके साथ ही यह आशंका भी लगातार बनी हुई है कि रूस से तेल और गैस की सप्लाई आने वाले हफ्तों या महीनों में रुक सकती है. रूस दुनिया में तेल का सबसे बड़ा निर्यातक है. जाहिर है कि इस आशंका ने तेल और गैस की कीमतों को और ज्यादा बढ़ाया है. महामारी के चलते बीते दो साल से ज्यादा समय में तेल की मांग और कीमत काफी नीचे चले गये थे. इसके नतीजे में तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक और उसके सहयोगी रूस ने उत्पादन बढ़ाने में काफी सावधानी बरती और फिर तेल के दाम ऊपर चले गये. युद्ध शुरू होने से पहले ही बढ़ रही तेल की कीमतों को अब पर लग गये हैं. 

ईंधन की कीमत बढ़ने का असर हर तरफ दिख रहा है
ईंधन की कीमत बढ़ने का असर हर तरफ दिख रहा हैतस्वीर: Shan Yuqi/Xinhua/picture alliance

घरेलू बजट बिगड़ा

यूरोपीय संघ की सांख्यिकी एजेंसी यूरोस्टेट ने शुक्रवार को ये आंकड़े जारी किये. इनकी गूंज राजनीति और अर्थव्यवस्था में सुनाई दे रही है. जर्मनी ने बिजली की बिलों में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लिया जा रहा सरचार्ज खत्म कर दिया है. इससे औसत जर्मन परिवारों को सालाना करीब 300 यूरो की बचत होगी. जर्मनी की आईजी मेटल इंडस्ट्रियल यूनियन देश के स्टील क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए 8.2 फीसदी सालाना वेतन बढ़ोत्तरी पर चर्चा करने जा रहा है.

घर को गर्म रखने, बिजली और कारों के लिए ईंधन की कीमतों के और बढ़ने के डर ने ही यूरोपीय सरकारों को रूस से ऊर्जा के आयात को पूरी तरह बंद करने से रोक रखा है. मुद्रास्फीति यूरोपीय सेंट्रल बैंक पर भी आने वाले महीनों में ब्याज दरों को बढ़ाने के लिए दबाव बना रही है जो रिकॉर्ड निचले स्तर पर है. हालांकि महंगाई को रोकने के लिए ब्याज दरों को बढ़ाना भी अर्थव्यवस्था के सामान्य होने की प्रक्रिया में बाधा बनेगी जो पहले ही ऊर्जा की कमी, युद्ध और कोविड-19 से जूझ रही है.

यूरोजोन के 19 सदस्य देशों में इस साल के पहले तीन महीनों में विकास दर में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है. कोविड-19 के व्यापक फैलाव के दौर में लोगों ने ऑफलाइन सेवाओं का इस्तेमाल बहुत कम कर दिया दूसरी तरफ महंगाई के कारण भी मांग नहीं बढ़ रही है.

महंगाई के कारण घरेलू मांग बहुत घट गई है
महंगाई के कारण घरेलू मांग बहुत घट गई हैतस्वीर: Sven Hoppe/dpa/picture alliance

विकास दर में कमी

जर्मनी की अर्थव्यवस्था ने 2022 की पहली तिमाही में 0.2 फीसदी विकास दर हासिल की है. इस तरह से यह तकनीकी रूप से मंदी को टालने में सफल रही है. 2021 में विकास दर लगातार कम हो रहा था. साल की आखिरी तिमाही में तो जीडीपी के विकास दर में 0.3 फीसदी की कमी आई थी. उसके बाद कोरोना के संक्रमण और यूक्रेन युद्ध के चलते आशंका पैदा हो गई थी कि यह मंदी का शिकार हो सकता है पर ऐसा नहीं हुआ.

यूक्रेन युद्ध के चलते कई जर्मन कंपनियों के उत्पादन में बाधा आई है. प्रमुख कार कंपनी फोल्क्सवागन को तो कई बार अपनी फैक्ट्री बंद करने की नौबत आ गई. इसी हफ्ते की शुरुआत में 2022 के लिए जर्मनी ने विकास दर का अनुमान 3.6 फीसदी से घटा कर 2.2 कर दिया.

महंगाई दर क्या है

महंगाई के कारण फ्रांस में भी पहली तिमाही में विकास दर  घट कर शून्य हो गयी है. इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि यह 0.3 फीसदी बढ़ेगी. इसी तरह वहां सालाना विकास दर भी अप्रैल में बढ़ कर 4.8 हो गई है जो एक महीने पहले 4.5 फीसदी थी.

यह भी पढ़ेंः जर्मनी में महंगाई ने तोड़ा 30 सालों का रिकॉर्ड

फ्रांस की अर्थव्यवस्था ने पिछले साल मजबूत वापसी की थी और ऐसा लग रहा था कि कोरोना काल में हुए नुकसान की सारी भरपाई हो गई लेकिन अब जो हालात बन रहे हैं उसमें मंदी का आशंका जोर पकड़ रही है. कीमतों के ज्यादा होने से मांग में तेजी नहीं आ रही है दूसरी तरफ ऊर्जा और खाने पीने की चीजों की सप्लाई पर संकट मंडरा रहा है.

एनआर/ओएसजे (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी