यूक्रेन पर टिमोशेंको की रिहाई का दबाव
२१ अक्टूबर २०१३यूरोपीय राजदूतों के मुताबिक यूरोपीय संघ के साथ समझौतों को लेकर समय तेजी के साथ बीत रहा है. यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री 52 साल की टिमोशेंको को साल 2011 में सात साल की सजा सुनाई गई थी. उन पर सरकार में रहते हुए पद के दुरुपयोग का आरोप है. पश्चिमी देशों का कहना है कि ये एक राजनीतिक मुकदमा है. ईयू के राजदूतों ने यूक्रेन के राष्ट्रपति यानुकोविच से टिमोशेंको को माफी देने की अपील की है. टिमोशेंको रीढ़ के दर्द की समस्या से परेशान हैं. ईयू चाहता है कि टिमोशेंको को माफी मिले ताकि वो जर्मनी में अपना इलाज करा सकें.
यानुकोविच पर दबाव
यानुकोविच ने बढ़ते दबाव के बीच 17 अक्टूबर को कहा था कि अगर संसद टिमोशेंको को इलाज के लिए विदेश भेजने का कानून पास करता है तो वे कानून पर दस्तखत करने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने माफी का जिक्र नहीं किया. यानुकोविच ने ऐसे ड्राफ्ट तैयार किए जिसमें संकेत थे कि टिमोशेंको को सिर्फ एक कैदी की तरह विदेश जाने की इजाजत होगी और इलाज के बाद बाकी बची सजा यूक्रेन लौटकर काटनी होगी.
सोमवार को यानुकोविच ने अपने इस कदम की पुष्टि की. चेक गणराज्य के राष्ट्रपति मिलॉश जेमान के यूक्रेन दौरे के मौके पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कानून का मसौदा संसद को भेजा जाएगा. हालांकि टिमोशेंको ने इस पर कुछ भी नहीं कहा है, उनकी पार्टी का कहना है कि इस विवाद का हल सिर्फ यानुकोविच के हाथ में है. उनका कहना है कि कोई नया कानून पास करने की जरूरत नहीं है. टिमोशेंको की पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा, "हम एक बार फिर जोर देना चाहेंगे कि राजनीति से प्रेरित इस समस्या का समाधान सिर्फ राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के अधिकार क्षेत्र में है."
ईयू के साथ सहयोग के प्रस्तावित समझौते के बाद यूक्रेन की व्यापार नीति रूस से हटकर पश्चिम की तरफ बढ़ जाएगी. यूरो एकीकरण के मुद्दे पर यानुकोविच यदि दस्तखत करने में विफल होते हैं तो उनके लिए ये बड़ा झटका साबित होगा. इसके अलावा यानुकोविच अपने राजनीतिक दुश्मन टिमोशेंको को राजनीति से दूर रखने के लिए चिंतित हैं क्योंकि वो फरवरी 2015 में दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
दोबारा राजनीति में लौटने की इच्छा
टिमोशेंको ने साफ कर दिया है कि सजा और मुकदमा रद्द होने के बाद वो राजनीति में वापस लौटने का विचार रखती हैं. इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे आयरिश नेता पैट कॉक्स और पोलैंड के पूर्व राष्ट्रपति अलेक्जांडर क्वासनिएव्स्की ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, "व्यवहार्य समझौते के लिए समय निकल रहा है.''
यानुकोविच सरकार के लोगों और संभवतः यानुकोविच से मिलने के बाद ईयू के दोनों नेता देश के उत्तरी शहर खार्किव भी जाएंगे. टिमोशेंको का इलाज इसी शहर में जेल के सुरक्षागार्डों की देखरेख में हो रहा है.
संसद में टिमोशेंको समर्थक और पूर्व अर्थनीति मंत्री आर्सेनी यात्सेन्युक का कहना है कि राष्ट्रपति के पास क्षमा की अर्जी है. उनके मुताबिक इस समस्या का हल सिर्फ राष्ट्रपति के पास है, ना कि संसद के पास. यात्सेन्युक के मुताबिक, "हमें अपनी सरकार, यूरोपीय सहयोगी और यूलिया टिमोशेंको के बीच एक ऐसे समझौते की जरूरत है जिस पर सब सहमत हों."
लग्जमबर्ग में ईयू के विदेश मंत्रियों ने कहा है कि यूरोपीय संघ के साथ समझौते से पहले कीव को सुधारों को तेज करने और टिमोशेंको के मुद्दे का जल्द समाधान ढूंढने की जरूरत है. लेकिन इस मुद्दे को कैसे निपटाया जाए इसको लेकर वो बंटे हुए हैं.
एए/एमजे (रॉयटर्स)