1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रमन सिंह को सलवा जुडूम और एसपीओ की सुरक्षा की चिंता

११ जुलाई २०११

भारतीय राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को कहा कि उन्हें सलवा जुडूम और विशेष पुलिस अधिकारियों के सुरक्षा की चिंता सता रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन लोगों को मिले सरकारी हथियार वापस लिए जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11slv
सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानेंगे हीः रमन सिंहतस्वीर: UNI

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार ने नक्सलियों और माओवादियों से मुकाबले के लिए सलवा जुडूम को खड़ा किया और उन्हें हथियार दिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मुहिम को गैरकानूनी करार दे कर इसे भंग करने का आदेश सुनाया है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सलवा जुडूम के भविष्य के बारे में पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है, "सुप्रीम कोर्ट का आदेश है इसलिए हथियार वापस ले लिए जाएंगे. सलवा जुडूम और विशेष पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा एक गंभीर मसला है. उनकी सुरक्षा के लिए के लिए उपाय किए जा रहे हैं. फिलहाल उन्हें कैंप में रखा गया है."

Anti Maoist Operation
छत्तीसगढ़ माओवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में हैतस्वीर: DW

उधर माआवोदियों ने सलवा जुडूम और एसपीओ से गांवों में वापस लौटने को कहा है. सीपीआई (माओवादी) की दंडकारण्य की स्पेशल जोन कमेटी ने प्रेस में बयान जारी कर कहा है, "हम, पार्टी और लोगों की तरफ से उन विशेष पुलिस अधिकारियों को गांव में बसाने का वादा करते हैं जो वापस गांव में लौट कर अपने अपराध कबूल करेंगे और लोगों से दया दिखाने की मांग करेंगे. इसके साथ ही उन्हें सरकारी तंत्र से अपना हर तरह का संबंध खत्म करना होगा." माआवोदियों ने वापस लौटने वालों को जमीन, खेती के औजार और रोजगार की गारंटी देने का वादा किया है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सलवा जुड़ूम से जुड़े लोग और एसपीओ मुश्किल में है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि सरकार पर भरोसा करें या फिर माओवादियों पर.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें