1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रवीना टंडन का अलर्ट में नया अवतार

५ जुलाई २०११

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बुढ्डा होगा तेरा बाप में' काम करने के बाद रवीना टंडन नई फिल्म को लेकर रोमांचित हैं. अलर्ट में वह एक नए अवतार में दिखाई देंगी.

https://p.dw.com/p/11p2c
तस्वीर: APImages

ट्विटर पर अलर्ट के बारे में रवीना ने कहा, "अलर्ट को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं, फिर से शिफॉन साड़ियां, जो भूमिका मैं निभा रही हूं वह काफी मजबूत है. मुझे इंतजार है. यह बीएचटीबी(बुढ्ढा होगा तेरा बाप) से अलग है."

अलर्ट से पहले रवीना अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में दिखाई दीं जिसमें उन्होंने आयटम सॉन्ग चंडीगढ़ की स्टार पेश किया था.

रवीना कहती हैं, बीएचटीबी में मैं एक बिंदास लड़की की भूमिका में हूं. एक ऐसी लड़की जो अजीब कपड़े पहनती है, ड्रामा क्वीन जो कि भड़कीली है. यह हेमा जी की भूमिका के बिलकुल विपरीत है. लेकिन अलर्ट में यह बिलकुल अलग है. एक सीधी सादी, शालीन ताकतवर महिला.

अलर्ट फिल्म को संतोष ने निर्देशित किया है. अलर्ट एक साइको थ्रिलर है. जिसमें रवीना के साथ संजय दत्त और अनुपम खेर काम कर रहे हैं. इससे पहले रवीना टंडन और संजय दत्त के अभिनय वाली फिल्मों में जंग(2000) आतिशः फील द फायर(1994), विजेता(1996), दस(1997), एलओसी-कारगिल(2003) शामिल हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी