राजकुमारी डायना और केट मिडलटनः तुलना तो होगी
२२ अप्रैल २०११राजकुमारी डायना की मौत को एक दशक से ज्यादा वक्त बीत चुका है. फिर भी जनता की राजकुमारी के रूप में मशहूर डायना लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 1981 में प्रिंस चार्ल्स से शादी के वक्त दुनियाभर के लोगों को मोहपाश में बांध लेने वाली शर्मीली सुंदरी डायना की तुलना उनके बेटे की पत्नी बनने जा रहीं केट मिडलटन से हो रही है.
जाहिर है कि शाही परिवार इस तरह की तुलना से बचना चाहता है. विलियम ने सगाई के कुछ ही समय बाद कह दिया था कि उनकी मां की जगह कोई नहीं ले सकता.
डायना और केट
डायना की शादी बहुत उदास थी जिसका खात्मा दोनों तरफ से बेवफाई के बाद तलाक के कड़वे अनुभव के साथ हुआ. फिर 1997 में पैरिस में एक कार दुर्घटना में डायना की मौत हो गई.
यह कहानी मिडलटन को राहत नहीं पहुंचाती होगी. लेकिन लोगों को मिडलटन और डायना में समानताएं कम ही नजर आती हैं. ऐसा माना जा रहा है कि भले ही केट की रगों में शाही खून नहीं दौड़ रहा है लेकिन शाही जिंदगी के लिए उनकी तैयारी डायना से बेहतर होगी. ब्रिटेन की जानी मानी हस्तियों के लिए पब्लिक रिलेशंस का काम देखने वाले मैक्स क्लिफर्ड कहते हैं, "केट को बहुत सावधानी से तैयार किया गया है. यह एक लंबी प्रक्रिया रही है. उनके इर्द गिर्द ऐसे लोग हैं जो आधुनिक मीडिया को बहुत अच्छी तरह समझते हैं. केट को अच्छी तरह पता है कि वह क्या बनने जा रही हैं."
उम्र का अनुभव
केट और विलियम का रिश्ता आठ साल पुराना है जबकि डायना और चार्ल्स की शादी सिर्फ छह महीने के रिश्ते के बाद हो गई थी. केट ने तो अपने बॉयफ्रेंड के लिए इतना इंतजार किया है कि मीडिया ने उनका नाम ही वेटी केटी (इंतजार करने वाली केटी) रख दिया था.
लेकिन क्लिफर्ड का कहना है कि इस इंतजार ने केट और विलियम का रिश्ता मजबूत किया है. वह कहते हैं, "ऐसा लगता है कि विलियम और केट एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह खोए हुए हैं."
इस शाही जोड़े का रिश्ता काफी आधुनिक रहा है. दोनों स्कॉटलैंड की सेंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी में मिले और वहां साथ भी रहे. हाल के महीनों में केट विलियम के साथ वेल्स में भी रही हैं, जहां विलियम हेलीकॉप्टर पायलट के तौर पर तैनात हैं.
29 साल की उम्र में केट को डायना से ज्यादा अनुभवी माना जा रहा है. शादी के वक्त डायना की उम्र सिर्फ 20 साल थी और वह चार्ल्स से 12 साल छोटी थीं. विलियम और केट के बीच उम्र का अंतर छह महीने का है. केट बड़ी हैं.
पढ़ाई और काम
डायना के पास पढ़ाई या काम का अनुभव कम ही था. उन्होंने पढ़ाई खत्म करने से पहले ही स्कूल छोड़ दिया था. दूसरी तरफ केट ने टॉप यूनिवर्सिटी में कला इतिहास की पढ़ाई की है. हालांकि उन्होंने कपड़ों के एक ब्रैंड के लिए एक्सेसरी खरीदने का काम किया है जिसे काफी हल्का कहा जा रहा है.
डायना और केट के बचपन और परवरिश में काफी फर्क है. डायना का बचपन खुशनुमा नहीं था. जब वह छोटी थीं तभी उनके माता पिता का तलाक हो गया. केट का बचपन अच्छा बीता है. वह अपनी मां करोल और बहन पिप्पा के काफी करीब हैं.
मीडिया से रिश्तों के मामले में भी पूर्व राजकुमारी और भविष्य की राजकुमारी काफी अलग हैं. डायना के मीडिया के साथ रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे. आखिर में उनकी मौत का इल्जाम भी मीडिया पर ही लगा. प्रेस के साथ केट के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. शाही परिवार का इतिहास जानने वाले ह्यूगो विकर्स कहते हैं, "केट बुद्धिमान लड़की है. उसके पास दिमाग है. वह डायना से काफी बड़ी है और विलियम को अच्छी तरह जानती है. वह चौकस है. वह इतनी नपी तुली है कि आत्मविश्वास उनके लिए बिल्कुल सही शब्द है. शाही परिवार काफी खुश होगा."
डायना बड़ीं या केट
डायना बेहद खूबसूरत थीं. उनका व्यक्तिव करिश्माई था. उन्हें लोग पूरी दुनिया में प्यार करते थे. लेकिन उनके अंदर कई कमियां भी थीं. वह अस्थिर थीं और चार्ल्स के साथ उनके खराब रिश्तों ने उन पर काफी बुरा असर डाला. लेकिन उनका कद शाही परिवार से बड़ा हो गया था. क्लिफर्ड कहते हैं, "डायना शाही परिवार से कहीं ज्यादा मशहूर हो गई थीं. इस देश में और बाहर भी, हर कोई उन्हें देखना सुनना चाहता था. शाही परिवार ने इससे सबक सीख लिया होगा."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम