1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल गांधी को मंत्री बना दो: बीजेपी

२६ मई २०१०

कांग्रेस और प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी के महिमामंडन का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने कहा है, कि अगर कांग्रेस महासचिव इतने योग्य हैं तो सरकार उन्हें कोई मंत्रालय क्यों नहीं देती है, देश राहुल की योग्यता देखना चाहता है.

https://p.dw.com/p/NX1c
तस्वीर: UNI

मंगलवार को कांग्रेस और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर चुटकी लेते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''प्रधानमंत्री हर तीसरे चौथे महीने में राहुल गांधी की योग्यता का प्रमाण पत्र देते रहते हैं. अगर राहुल गांधी इतने योग्य हैं तो प्रधानमंत्री को उन्हें अपनी कैबिनेट में जगह देनी चाहिए.''

बीजेपी प्रवक्ता के मुताबिक यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी का गुणगान किया जा रहा है वह नेताओं की गांधी परिवार के प्रति श्रद्धा को दिखाता है. बीजेपी के मुताबिक मंत्रालय देने से राहुल गांधी को अपनी प्रशासनिक योग्यता दिखाने का मौका मिलेगा. सरकार अगर उन्हें मंत्रालय नहीं दे रही है तो कांग्रेस महासचिव ख़ुद इसकी मांग कर सकते हैं.

Pressesprecher der BJP Bharatiy Janta Party
पीएम पर बरसी बीजेपीतस्वीर: UNI

व्यंग कसते हुए प्रसाद ने कहा, ''अगर मनमोहन सिंह राहुल गांधी को कैबिनेट में शामिल करते हैं तो देश को पता चल जाएगा कि प्रशासनिक मामलों में राहुल कितने बुद्धिमान हैं."

इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इशारों इशारों में राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी तय की थी. नई दिल्ली में कराई गई एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनमोहन ने कहा, ''अगर पार्टी किसी युवा को आगे लाना चाहती हैं तो उन्हें उस नेता के लिए रास्ता साफ करने में खुशी होगी.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़