1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिकी पोंटिंग ने कप्तानी छोड़ी

२९ मार्च २०११

टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी छोड़ दी है. सिडनी में उन्होंने एलान किया कि वे बल्लेबाज के तौर पर टीम में बने रहेंगे.

https://p.dw.com/p/10jNx
तस्वीर: picture alliance/empics

रिकी पोंटिंग ने टेस्ट और वनडे दोनों टीमों की कप्तानी छोड़ दी है. माना जा रहा है कि माइकल क्लार्क कप्तान के रूप में पोंटिंग की जगह लेंगे. पिछला विश्व कप क्रिकेट जीतने के बाद इस साल पॉन्टिंग की टीम क्वार्टर फाइनल में भारत से हारी और इससे पहले पाकिस्तान से भी उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. एशेज में इंग्लैंड से हारने के बाद और विश्व कप में क्वार्टर फाइनल में भारत से हारने के बाद से पोंटिंग पर दबाव बढ़ता जा रहा है. पोंटिंग की बल्लेबाजी को लेकर कम ही लोगों को शिकायत है, लेकिन उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के बुरे प्रदर्शन के बाद आलोचक अब पोंटिंग पर निशाना साध रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद पोंटिंग ने अपने पर बढ़ते दबाव की बात कही और कहा कि बांग्लादेश दौरे के लिए टीम के सदस्यों के चुनाव से पहले वे अपनी कप्तानी के बारे में सोचेंगे. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों से अखबारों और समाचार में मेरे और टीम के कप्तान की हैसियत से मेरे बारे में अलग अलग बाते छप रही हैं...लेकिन इसलिए आने वाले दिन मेरे लिए अहम हैं क्योंकि मुझे तय करना होगा कि मेरे और टीम के आगे बढ़ने के लिए क्या अच्छा है."

Fragezeichen
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 29/03 और कोड 3456 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए [email protected] पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

भारत के खिलाफ विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी सेंचुरी के बारे में पोंटिंग का कहना था कि क्रिकेट खेलने की लालसा उनमें कम नहीं हुई बल्कि बढ़ी है. उनका मानना है कि टीम में अब भी वे अहम योगदान दे सकते हैं. कहते हैं, "मैं अपने आप को टीम के लीडर के तौर पर देखता हूं. यह साफ बात है, चाहे मैं कप्तान हूं या नहीं, मेरा मानना है कि नेतृत्व करने की हैसियत से अब भी मैं टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं." अगले महीने ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश के साथ तीन वनडे मैच खेलेगा जिसके बाद वह श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगा.

रिपोर्टःएजेंसियां/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें