नियंत्रण रेखा पर आकाश में विमानों और हैलीकॉप्टरों की गरज, और लद्दाख जाने वाली हाईवे पर सेना की गाड़ियों के लंबे काफिले, क्या ये सब किसी युद्ध की तैयारी है? बीते कुछ हफ्तों में भारत चीन की सीमा पर जिस तरह तनाव बढ़ा है उसमें कई तरह की आशंकाएं उठ रही हैं. दोनों देश अपनी ओर से तनाव घटाने की बात कह रहे है लेकिन फिर सैनिक गतिविधियां इतनी तेज क्यों हो गई हैं.