वर्ल्ड कप के बाद यूरोपीय फुटबॉल
नया सीजन शुरू होने वाला है. यूरोप का फुटबॉल करवट लेने वाला है. विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की खूब बोली लगी है और वे अपने क्लब बदल रहे हैं.
लुइस सुआरेसः लिवरपूल से बार्सिलोना
इस सीजन में सबसे ज्यादा पैसा उरुग्वे के सुआरेस के ही नाम पर खर्च किया गया है. विश्व कप में इटली के खिलाफ मैच में दांत काटने वाले सुआरेस के लिए 8.1 करोड़ यूरो की बोली लगी है. पाबंदी की वजह से वह 26 अक्टूबर तक फुटबॉल नहीं खेल सकते.
खामेस रोड्रिगेसः मोनाको से रियाल मैड्रिड
कोलंबिया के स्टार और विश्व कप में गोल्डन बूट जीतने वाले खामेस सिर्फ 22 साल के हैं और उनमें अद्भुत प्रतिभा बताई जाती है. ब्राजील के खिलाफ उनकी टीम भले ही हार गई हो लेकिन खामेस ने सबका दिल जीत लिया, खास तौर पर रियाल का.
टोनी क्रूजः बायर्न से रियाल मैड्रिड
जर्मनी के युवा प्रतिभाओं में टोनी क्रूज का नाम भी आता है. उन्होंने जर्मनी के सबसे लोकप्रिय क्लब बायर्न म्यूनिख को छोड़ने का फैसला कर लिया है और अब वह भी खामेस के साथ स्पेन पहुंच रहे हैं. उन्हें रियाल मैड्रिड ने तीन करोड़ यूरो में खरीदा है.
डेविड लुईसः चेल्सी से पेरिस सां जर्मां
ब्राजील के लंबे बालों वाले डेविड लुईस ने पिछले सीजन में चेल्सी के लिए शानदार डिफेंस किया था. लेकिन 27 साल के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन उसके बाद बहुत अच्छा नहीं रहा. अब वह इंग्लैंड से निकल कर फ्रांसीसी राजधानी पहुंच रहे हैं.
डियेगो कोस्टाः अटलेटिको मैड्रिड से चेल्सी
ब्राजील में पैदा हुए, स्पेनी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी डियेगो कोस्टा अब इंग्लैंड जा रहे हैं. उनका अगले पांच साल के लिए करार हुआ है. लंदन के क्लब ने उनके लिए 3.8 करोड़ डॉलर दिए हैं.
मारियो मानजुकिचः बायर्न से अटलेटिको
और डियेगो कोस्टा की जगह बायर्न म्यूनिख के पूर्व स्ट्राइकर मारियो मानदुकिच पहुंचने वाले हैं. चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचने वाले इस क्लब ने उनके लिए सवा दो करोड़ यूरो दिए हैं.
अलेक्सिस सांचेसः बार्सिलोना से आर्सेनल
चिली के फुटबॉलर सांचेज अब प्रीमियर लीग की राह पर निकल पड़े हैं. पिछले सीजन में उन्होंने बार्सिलोना के लिए अच्छा फुटबॉल खेला. रिपोर्ट है कि 25 साल के इस खिलाड़ी के लिए करीब चार करोड़ यूरो खर्च किए गए हैं.
चीरो इम्मोबीलेः टोरिनो से डॉर्टमुंड
जर्मन फुटबॉल लीग यानि बुंडेसलीगा में इस साल का सबसे महंगा सौदा यही है. इटली के इम्मोबीले के लिए पीली जर्सी वाली डॉर्टमुंड ने दो करोड़ यूरोप दिए हैं. हालांकि बायर्न ने दो साल पहले खावी मार्टिनेज के लिए इससे दोगुनी रकम दी थी.
नूरी शाहीनः रियाल मैड्रिड से डॉर्टमुंड
कुछ दिनों तक स्पेन में वक्त बिताने के बाद शाहीन दोबारा से डॉर्टमुंड के साथ जुड़ गए हैं. वह इस सीजन में पीली जर्सी पहन कर ही खेलेंगे. रिपोर्टें हैं कि उनके लिए क्लब ने 70 लाख यूरो खर्च किया है.
गिल्येरमो ओचोआः आयाचो से मलागा
विश्व कप में सबका पसंदीदा गोलकीपर अब स्पेन पहुंच गया है. मेक्सिको के लंबे बाल और बेहतरीन खेल वाले गोलकीपर ओचोआ ने विश्व कप में सबका ध्यान खींचा था.