विजेताओं को बधाई!
१९ अगस्त २०१४फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है और ब्राजील की पहचान दुनिया में फुटबॉल से ही होती है. इस साल वह विश्व कप फुटबॉल का मेजबान भी रहा. इस महीने की पहेली का सवाल भी ब्राजील से जुड़ा था.
सवाल: ब्राजील ने फुटबॉल वर्ल्ड कप कितनी बार जीता है ?
ए. 3 बार
बी. 4 बार
सी. 5 बार
और सही उत्तर है : 5 बार
हमें कुल 1071 जवाब मिले, जिनमें से केवल 5 जवाब गलत थे बाकि के सभी सही. सही जवाबों में से लॉटरी द्वारा विजेताओं के नाम निकाले गए हैं.
1.कलाई घड़ी के विजेता हैं:
ऊर्मा भारद्वाज, भुवनेश्वर, उड़ीसा
2. थर्मस+कप जीते है:
नंदिनी रॉय, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
3. टार्च व पेन ड्राइव की विजेता हैं:
अर्चना राजपूत, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
डॉयचे वेले हिन्दी परिवार की ओर से सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई. आपका पुरस्कार आने वाले दिनों में रजिस्टर्ड डाक से आपके बताए पते पर भिजवा दिया जाएगा.