1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: कैप्टन कूल धोनी लेंगे क्रिकेट से सन्यास?

आरपी/आईबी१ अप्रैल २०१६

आईसीसी के विश्व कप टी20 मुकाबले के सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज से हारने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का सफर खत्म हुआ. हार के बाद जब किसी ने कप्तान धोनी के सामने रख दिया उनके रिटायरमेंट का सवाल, तो देखिए उसे कैसे मिला जवाब.

https://p.dw.com/p/1INvu
Mahender Singh Dhoni
तस्वीर: AP

वेस्ट इंडीज ने भारतीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा कर आईसीसी के विश्व कप टी20 मुकाबले के फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली. जाहिर है कि भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को इससे गहरी निराशा हुआ होगी, लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने तो उनसे क्रिकेट से सन्यास लेने का ही सवाल पूछ डाला. ऐसे मौकों पर यह सवाल पूछने का चलन तो रहा है लेकिन 34 साल के धोनी को यूं ही कैप्टन कूल नहीं कहा जाता. जिस तरह उन्होंने रिटायरमेंट के सवाल का जवाब दिया, वे आगे भी याद किया जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया पत्रकार ने बस यह जानना चाहा था कि टीम की इस हार के बाद भी क्या धोनी खेलना जारी रखेंगे. इस पर धोनी ने जो किया वह पहले कभी नहीं देखा गया था. उन्होंने उस पत्रकार को अपने पास बुलाकर बराबर में बैठाया और उसके कंधों पर हाथ रख कर उससे पूछा कि "क्या आप चाहते हैं मैं रिटायर हो जाऊं? क्या मैं आपको फिट नहीं लगता?" इस तरह धोनी ने उसी पत्रकार से उसके सवाल का जवाब दिलवाया.