1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: झांकते हैं स्टार के घर के अंदर

२५ दिसम्बर २०१५

दूसरों का घर कैसा है, वे कैसे रहते हैं, यह जानने में अक्सर दिलचस्पी होती है. खासकर तब जब मामला किसी सेलेब्रिटी का हो. फुटबॉल स्टार रोनाल्डो खुद कुछ छुपाते भी नहीं. देखिए वीडियो

https://p.dw.com/p/1HTeU
तस्वीर: picture-alliance/dpa

क्रिसमस से ठीक पहले तीन बार फुटबॉलर ऑफ द ईयर रहे 30 वर्षीय क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फैंस के लिए अपने घर का दरवाजा खोला. पुर्तगाल के लिए 123 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके रोनाल्डो को अपने कुत्ते पर खास नाज है क्योंकि वह हमेशा खामोश रहता है. घर दिखाते हुए रोनाल्डो ने बहुत सारे स्कैंडलों के गवाह रहे अपने बेडरूम को दिखाने से भी परहेज नहीं किया.

सबसे खास बात रोनाल्डो का डाइनिंग टेबल है. विश्व सितारा नाश्ता करते हुए भी खुद को देखता है. खाने की मेज के ठीक बगल में उनकी खुद की तस्वीरें टंगी हैं. और वह फुटबॉल स्टार कैसा जिसके अपने घर में खेलने का मैदान न हो. ड्रॉइंग रूम के ठीक बाहर स्विमिंग पूल और उसके पीछे प्रैक्टिस का मैदान है. लड़कियों में लोकप्रिय रोनाल्डो खुद के फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. इस बार स्विमिंग पूल और फुटबॉल के मैदान के पास उन्होंने क्रिसमस के मौके पर तीन-तीन क्रिसमस ट्री सजाए.

5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के फुंशाल में पैदा हुए रोनाल्डो 2009 में उस समय के सबसे महंगे ट्रांसफर के बाद से स्पेनी क्लब रियाल मैड्रिड के लिए खेलते हैं. इस समय वे पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान भी हैं. उन्होंने देश के लिए सबसे ज्यादा गोल किए हैं. 123 मैचों में 55 गोलों के साथ उनका रिकॉर्ड है.

एमजे/एसएफ (यूट्यूब)