'शाहरुख और सचिन जोड़ते हैं ब्रिटेन और भारत को'
२९ जुलाई २०१०इंफोसिस कैंपस में डेविड कैमरन ने कहा, “भारत और ब्रिटेन में सांस्कृतिक रूप से कितना कुछ साझा है. शाहरुख को देखना, एक जैसा खाना खाना, एक जैसी भाषा बोलना...और बेशक एक ही खेल देखना.”
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कपिल देव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “आप में से बहुत से लोग कपिल देव को देखते हुए बड़े हुए होंगे. मेरे लिए वही जगह इयान बॉथम की है. लेकिन सचिन तेंदुलकर तो इतने टैलेंटेड हैं कि आप कहीं के भी रहने वाले हों, उनकी एक और सेंचुरी देखकर आप उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह सकते.”
कैमरन ने कहा कि संस्कृति हमारे संबंधों में इतनी अहम है कि जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात करूंगा तो यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. दोनों देशों के बीच साझी बातें तलाशते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिटेन दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत सबसे बड़ा.
43 साल के ब्रिटिश पीएम ने कहा कि हम दोनों ही सहनशीलता और बहुवाद के लिए प्रतिबद्ध हैं. ब्रिटेन में 20 लाख के करीब भारतीय रहते हैं और दोनों देशों के लोगों के बीच काफी जुड़ाव है. भारत के लोकतंत्र की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “70 करोड़ वोटरों और अलग अलग स्तरों पर 30 लाख चुने हुए प्रतिनिधियों का यह देश दुनिया के लिए मिसाल है.”
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम