1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाहिद अफरीदी विश्व कप में पाकिस्तान के कप्तान

४ फ़रवरी २०११

पीसीबी ने 19 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप के लिए शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इससे पहले पीसीबी 18 जनवरी को विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी थी, लेकिन कप्तान का नाम नहीं बताया था.

https://p.dw.com/p/10Ahw
तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को जारी बयान मे कहा कि 19 फरवरी से भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो रहे विश्व कप में पाकिस्तान टीम की कमान शाहिद अफरीदी के हाथो में होगी. वकार यूनुस मुख्य कोच होंगे जबकि आकिब जावेद को गेंदबाज कोच के पद पर बरकरार रखा गया है.

पीसीबी के मीडिया मैनेजर नदीम सरवर ने बताया कि बोर्ड ने टीम के साथ सुरक्षा सलाहकार वसीम अहमद को भी भेजने का निर्णय लिया है. उन्होंने कप्तान के नाम की घोषणा में देरी की कोई वजह नहीं बताई. इंतखाब आलम विश्व कप के दौरान टीम मैनेजर बने रहेंगे.

पीसीबी के फैसले पर प्रतिक्रया देते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रशीद लतीफ ने कहा कि अफरीदी को कप्तान बनाकर पीसीबी ने सही कदम उठाया है. लतीफ ने कहा कि पिछले कुछ समय से शाहिद टीम की कमान सफलतापूर्वक संभाल रहे हैं और टीम के खिलाड़ी भी उनकी कप्तानी में संतोषजनक प्रदर्शन कर रहे हैं.

एक अन्य पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने कहा कि अफरीदी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. उन्होंने कहा कि विश्व कप में अफरीदी के पास इतिहास रचने का बेहतरीन अवसर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें