1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका जाना है तो अब पहले से लेना होगा वीजा

२८ अगस्त २०१०

अगर आप 30 सितंबर के बाद श्रीलंका जाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए वीजा पहले से ही लेना होगा. श्रीलंका भारतीयों को देश में पहुंचने पर वीजा देने की सुविधा बंद कर रहा है. सिंगापुर और मालदीव के लोगों को यह सुविधा मिलती रहेगी.

https://p.dw.com/p/OyGp

प्रवासी मामलों के महानियंत्रक डब्लूएसी परेरा ने कहा, "श्रीलंका ने फैसला किया है कि सिंगापुर और मालदीव को छोड़ कर बाकी सभी देशों से आने वाले लोगों के लिए आगमन पर वीजा की सुविधा को निलंबित कर दिया जाए."

परेरा के हवाले से डेली मिरर अखबार की वेबसाइट ने लिखा है कि सरकार के ताजा निर्णय के तहत लगभग 70 देशों से श्रीलंका आने वाले सैलानियों को कोलंबों में प्रवासी मामलों के विभाग या फिर विदेशों में श्रीलंकाई मिशनों से पहले से ही वीजा लेना होगा. हालांकि परेरा के मुताबिक श्रीलंका उन देशों के नागरिकों को आगमन पर वीजा देता रहेगा जो श्रीलंकाई नागरिकों को अपने यहां ऐसी सुविधा देते हैं. फिलहाल सिंगापुर और मालदीव को इस श्रेणी में रखा जा सकता है.

Taj-Exotica_sri-lanka.jpg
पर्यटन पर होगा असर

उधर पर्यटन उद्योग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि सरकार के कदम से देश के पर्यटन उद्योग पर बुरा असर पड़ेगा. हो सकता है कि अब पहले के मुकाबले कम लोग श्रीलंका का रुख करें. 1970 के दशक से श्रीलंका अपने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विदेशी नागरिकों को वहां पहुंचने पर वीजा देता रहा है. वैसे भी, बीते तीस साल में गृह युद्ध की वजह से देश का पर्यटन उद्योग खासा प्रभावित रहा. ऐसे में सरकार के ताजा फैसले ने इस उद्योग से जुड़े लोगों को निराश किया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें