संगकारा पर एक मैच का प्रतिबंध
२८ मार्च २०१०कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के खिलाफ कुमार संगकारा की टीम ने एक बार फिर से तय वक्त में अपने ओवर पूरे नहीं किए. मोहाली में खेले गए इस मैच के बाद कप्तान संगकारा पर एक मैच की पाबंदी लगा दी गई.
आईपीएल के मुख्य कार्यकारी सुंदर रामन ने ट्विटर पर लिखा है, “पंजाब किंग्स एलेवन ने एक बार फिर आज रात स्लो रेट से ओवर फेंके. संगकारा पर एक मैच की पाबंदी लगा दी गई है.”
आईपीएल में इस साल धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर बेहद सख्ती बरती जा रही है. इससे पहले संगकारा, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर पर 20-20 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया जा चुका है.
प्रीति जिन्टा की मोहाली टीम इस साल के आईपीएल में बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. हालांकि टीम की कप्तानी का जिम्मा युवराज सिंह से छीन कर श्रीलंका के कुमार संगकारा को दे दिया गया है लेकिन इसके बावजूद टीम पांच में से अब तक सिर्फ एक मैच जीत पाई है. टीम के वरिष्ठ सदस्य युवराज सिंह बार बार बिना बताए होटल से कहीं चले जाते हैं, जिस पर पुलिस शिकायत कर चुकी है. धीमी ओवर गति की वजह से टीम पर पहले भी जुर्माना ठोंका जा चुका है.
छह में से पांच मैच हारने के बाद मोहाली टीम की मुश्किल और बढ़ गई है. अगला मैच आईपीएल 3 की अब तक की सबसे कामयाब टीम सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियन्स से है और कप्तान संगकारा को ग्राउंड से बाहर बैठना होगा.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः आभा मोंढे