सउदी अरब विदेशी नागरिकों को नौकरियों को सीमित करेगा
३१ मई २०११सउ दी अरब के श्रम मंत्री आदेल अल फकीह ने कहा कि जो कंपनियां विदेशों से लोगों को नियुक्त कर रही हैं, उन्हें पांच महीनों का वक्त दिया जाएगा जिसके अंदर वे कानूनों को कार्यान्वित कर सकेंगे.सउदी अरब में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के अंत तक 20 लाख भारतीय नागरिक काम कर रहे होंगे. सरकार इस संख्या को सीमित रखना चाहती है.
अल फकीह के मुताबिक इस कानून से रोजगार वीजा के काले बाजार को भी नियंत्रण में लाया जा सकेगा. अल फकीह का कहना है कि इससे काले बाजार को 99 प्रतिशत कम किया जा सकता है. मंत्रालय इन सुधारों के साथ आगे बढ़ रही है और इसे सख्ती से लिया जाएगा. इन सुधारों से सउदी अरब के नागरिकों को आसानी से नौकरियां मिल सकेंगी.
खाड़ी देशों ने विदेशी नागरिकों के आने से अपने नागरिकों में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा अकसर उठाया है लेकिन अब तक किसी भी तरह के सुधार नहीं लाए गए.
रिपोर्टः पीटीआई/एमजी
संपादनः उभ