सिखों ने किया संयुक्त राष्ट्र पर प्रदर्शन
२ नवम्बर २०१०बराक ओबामा इसी महीने भारत की यात्रा पर जा रहे हैं. अमेरिका में रहने वाले सिख समुदाय के सैकड़ों लोग गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर के बाहर जमा हुए. अमेरिका के अलग अलग हिस्सों से आए ये लोग मांग कर रहे थे कि जब ओबामा भारत में संसद को संबोधित करें तो 1984 के सिख विरोधी दंगों का मामला भी उठाएं.
अमेरिका के एक संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' ने इस प्रदर्शन का आयोजन किया था. संगठन के वकील गुरपतवंत पन्नू ने कहा, "उन्हें (ओबामा को) यह मुद्दा संसद में जरूर उठाना चाहिए. और साथ ही हम चाहते हैं कि संयुक्त राष्ट्र भी इस मुद्दे में दखल दे ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके."
सिख समुदाय की अमेरिकी दखलअंदाजी की मांग पुरानी है. सितंबर महीने में भी इस संगठन के संयोजक बख्शीश सिंह संधू की ओबामा से एक छोटी सी मुलाकात हुई थी. संगठन के मुताबिक इस मुलाकात में भी ओबामा के सामने दिल्ली यात्रा के दौरान सिख विरोधी दंगों का मुद्दा उठाने की मांग की गई थी.
गौरतलब है कि 1984 में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली समेत भारत के कई शहरों में दंगे भड़क उठे थे. इन दंगों में हजारों सिखों को कत्ल कर दिया गया था. इन दंगों से जुड़े मामले आज भी भारतीय अदालतों में लंबित हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन