1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरियाई विपक्ष को राजनीतिक मान्यता

१२ दिसम्बर २०१२

विश्व के प्रमुख देशों ने सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ विद्रोह कर रहे विपक्षी मोर्चे को पूरी राजनीतिक मान्यता दे दी है. फ्रेंड्स ऑफ सीरिया ग्रुप ने असद से एक बार फिर इस्तीफा देने की मांग की है.

https://p.dw.com/p/170OE
तस्वीर: AP

मोरक्को के शहर माराकेश में इस ग्रुप में शामिल सौ से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि और संगठन सीरिया में 21 महीनों से चल रही हिंसा को खत्म करने विपक्षी पार्टियों को समर्थन देने पर चर्चा कर रहे हैं. इस बीच राजधानी दमिश्क में स्थिति बिगड़ती जा रही है.

दमिश्क में दो बम हमलों के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सरकारी समाचार एजेंसी सना का कहना है कि आतंकवादियों ने शहर के मध्य में स्थित न्याय महल के पास दो बम फोड़े. इसके अलावा राजधानी के पास दक्षिण पूर्व में जारामाना जिले में हमले हुए जिसमें एक व्यक्ति मारा गया और कई घायल हुए. जारामाना जिले में ज्यादातर ईसाई रहते हैं. इन धमाकों से काफी नुकसान हुआ है.

Ahmad Mouaz Al-Khatib Syrien Opposition Brüssel Treffen
सीरियाई विपक्ष के मोआज अल खातिबतस्वीर: picture alliance / dpa

फ्रेंड्स ऑफ सीरिया नाम की इस बैठक के आयोजन के एक दिन पहले अमेरिका ने सीरिया के विपक्षी अलायंस को औपचारिक तौर पर मान्यता दे दी. ब्रिटेन, फ्रांस, तुर्की और खाड़ी देशों ने पहले से ही नेशनल कोएलिशन फॉर सीरियन रेवोल्यूशनरी एंड ऑपोजिशन फोर्सेस को मान्यता दे दी थी. इस गठबंधन का नेतृत्व मोआज अल खातिब कर रहे हैं.

सीरियाई राष्ट्रीय काउंसिल के जॉर्ज साब्रा ने समाचार एजेंसी डीपीए को बताया, "माराकेश बैठक का एजेंडा सीरिया में मानवाधिकार स्थिति पर चर्चा करना है क्योंकि वहां से भागने वाले शरणार्थियों की संख्या बढ़ रही है." बैठक में जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और कनाडा के विदेश मंत्री शामिल हो रहे हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन अपने स्वास्थ्य की वजह से बैठक में हिस्सा नहीं ले रही हैं.

माराकेश गए जर्मन विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले ने सीरिया के शरणार्थियों की मदद के लिए 2.2 करोड़ यूरो की मानवीय सहायता देने की घोषणा की है. यह धनराशि अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस, विश्व खाद्य कार्यक्रम और यूएन शरणार्थी उच्चायोग को दी जाएगी. इसके साथ इस साल सीरिया विवाद के पीड़ितों को जर्मन मदद बढ़कर 9 करोड़ यूरो हो गई है.

Syrien - Bombenanschlag in Damaskus
तस्वीर: Getty Images

इस बीच सीरियाई मानवाधिकार संगठन सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि दमिश्क में सरकारी सैनिकों और विद्रोहियों के बीच लड़ाई चल रही है. केंद्रीय प्रांत हामा में कार्यकर्ताओं ने बताया कि मंगलवार को एक हमले में 125 लोग या तो मारे गए या घायल हुए. हमले में अल्पसंख्यक समुदाय आलावीत के लोगों को निशाना बनाया गया. राष्ट्रपति बशर अल असद भी इसी समुदाय के हैं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने भी कहा है कि सीरियाई सेना नवंबर से अब तक हवाई हमले कर रही है. पत्रकारों को यात्रा करने की आजादी न होने की वजह से इन रिपोर्टों की पुष्टि नहीं हो पाई है.

एमजी/एमजे(एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें