सैन्य अभियानों में शामिल रहे ये मशहूर कुत्ते
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सेना के एक घायल कुत्ते की ट्वीट की जिसने इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबु बक्र अल बगदादी को खत्म करने के मिशन में हिस्सा लिया था. इससे पहले भी कई कुत्तों ने सुर्खियां बंटोरी हैं.
व्हाइट हाउस का "वेरी गुड बॉय"
ट्रंप ने बेल्जियन मेलिनवा नस्ल के कुत्ते की फोटो ट्वीट की, जो सीरिया में आईएस मुखिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में घायल हो गया. हालांकि कुत्ते का नाम नहीं बताया गया है. नाम सार्वजनिक करने से सैन्य कार्रवाई करने वाली यूनिट के बारे में भी सबको पता चल सकता है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने लिखा है कि कुत्ते को मामूली चोट ही आई थी और वह काम पर लौट चुका है. ट्रंप ने कहा कि उसने "जबरदस्त काम" किया है.
रिन टिन टिन, एक फिल्म स्टार
कुत्तों को संकटग्रस्त क्षेत्रों में सालों से इस्तेमाल किया जाता रहा है. पहले विश्व युद्ध के दौरान जर्मन शेपर्ड कुत्ते रिन टिन टिन ने जर्मन सेना में अपनी सेवा दी. फिर उसे एक अमेरिकी सैनिक ने पकड़ लिया और अपनी सेना में भर्ती कर लिया. रिन टिन टिन की नई जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा अमेरिका में ही बीता. उसने 1920 के दशक में हॉलीवुड की कई कामयाब फिल्मों में भी काम किया.
सार्जेंट मेजर जिग्स, अमेरिकी मरीन का चेहरा
जिग्स एक इंग्लिश बुलडॉग था जो 1922 में अमेरिकी मरीन कोर का पहला मैस्कॉट बना. उसने तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ीं और वह चंद साल के भीतर सार्जेंट मेजर बन गया. किसी नए रंगरूट के लिए यह छोटी कामयाबी नहीं थी. जिग्स की मौत 1927 में हुई और उसे पूरे सैन्य सम्मान के साथ दफन किया गया.
जन्म से ट्रेनिंग
मिलिट्री के ज्यादातर कुत्तों को जन्म से ही ट्रेनिंग दी जाती है. जर्मन सेना में उन्हें स्पेशल पपी ट्रेनर्स के पास रखा जाता है. बड़े होने पर उन्हें सेना में भर्ती कर लिया जाता है. यहां ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेंक्जांडर फान डेय बेलेन को कुत्ते के बच्चों के साथ देखा जा सकता है. इन्हें ऑस्ट्रिया की सेना में भर्ती के लिए ट्रेन किया जा रहा है.
रॉबी ने बदली मिलिट्री कुत्तों की किस्मत
अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने 2000 में "रॉबी'ज" लॉ पर हस्ताक्षर किए, जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना था मिशन पूरा होने के बाद मिलिट्री कुत्तों को संकटग्रस्त क्षेत्रों में ना छोड़ दिया जाए या मारा ना जाए. वियतनाम में अमेरिकी सेना ने 2,700 कुत्ते दक्षिणी वियतनाम को दिए थे. इसमें से 1,600 मार दिए गए. सेवा समाप्ति के बाद अब कुत्तों को अमेरिकी ट्रेनर गोद ले सकते हैं. लेकिन रॉबी की ऐसी किस्मत नहीं थी.
जर्मन शेपर्ड
जर्मन शेपर्ड दिखने में बहुत अच्छे लगते हैं. बावजूद इसके सेना में भर्ती सभी कुत्ते जर्मन शेपर्ड नहीं होते. बार्क पोस्ट के अनुसार अमेरिकी सेना में भर्ती होने वाले 85 प्रतिशत कुत्ते जर्मनी और नीदरलैंड्स से खरीदे जाते हैं. सेना के लिए जर्मन शेपर्ड नस्ल सबसे पसंदीदा नस्ल नहीं है, बल्कि बेल्जियन मेलिनवा है जिसकी फोटो ट्रंप ने भी ट्वीट की है.