1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेनी फुटबॉलर शावी का संन्यास

६ अगस्त २०१४

स्पेन के लोकप्रिय फुटबॉलरों में शामिल रहे शावी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है. वे देश के सर्वाधिक पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में हैं और खेल के सफल टिकी टाका स्टाइल के प्रमुख खिलाड़ियों में रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1CpB3
Fußball Spanien Xavi
तस्वीर: picture alliance/Cordon Press

लीग फुटबॉल में बार्सिलोना के लिए खेलने वाले शावी ने राष्ट्रीय टीम के लिए 133 मैच खेले और 2008 और 2012 के यूरोपीय चैंपियनशिप और 2010 की विश्व कप जीत के अहम किरदार रहे हैं. राष्ट्रीय टीम में उनसे ज्यादा मैच सिर्फ गोलकीपर और कप्तान इकर कासियास ने खेले हैं. शावी के लिए 2013-14 का सीजन बहुत ही खराब रहा जब उनका क्लब बार्सिलोना पिछले छह सालों में पहली बार लीग जीतने में विफल रहा और स्पेन ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज पर ही बाहर हो गया.

वर्ल्ड कप के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे अपना करियर मध्य पूर्व या अमेरिका के किसी क्लब के लिए खेलने के साथ समाप्त करेंगे. लेकिन उन्होंने बार्सिलोना के नए कोच और पहले टीम के साथी रहे लुइस एनरिके के साथ क्लब में बने रहने का फैसला किया जबकि 2016 के यूरोपीय चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइंग मैचों के शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को विदा कहने का फैसला लिया.

एक ट्रेनिंग सत्र के बाद संन्यास की घोषणा करते हुए 34 वर्षीय शावी ने कहा, "मैं उन सारे सालों के लिए शुक्रगुजार हूं." उन्होंने कहा, "मैं 20 का नहीं हूं, लेकिन मुझमें अभी भी बच्चों वाला उत्साह है. मैं पिछले सीजन की समाप्ति पर दो स्तरों पर असंतुष्ट था और बारसा या राष्ट्रीय टीम के लिए अपने को फायदेमंद नहीं मान रहा था. मैं लुइस एनरिके का अहसानमंद हूं जिसने मुझे समझाया कि मैं अभी भी महत्वपूर्ण हो सकता हूं. "

शावी ने तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. इसके अलावा अपने क्लब बार्सिलोना के साथ उन्होंने सात बार ला लीगा टाइटल और दूसरी ट्रॉफियां जीती हैं. नवंबर 2000 में नीदरलैंड्स के साथ हुए मैच से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शावी ने चार वर्ल्ड कप और तीन यूरोपीय चैंपियनशिपों में खेला है और स्पेन के लिए खेले गए 133 मैचों में 100 में जीत हासिल की है. अपने अंतिम मैच में उन्हें नीदरलैंड्स के खिलाफ 1-5 से हार का मुंह देखना पड़ा. चिली के साथ हुए मैच में उनके स्थान पर कोक को रखा गया जिसे उन्होंने अपना स्वाभाविक उत्तराधिकारी बताया है.

एमजे/एजेए (रॉयटर्स)