1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिंदुस्तानी नहीं है सानिया का दिलः ठाकरे

२ अप्रैल २०१०

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने के भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के फैसले पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने कहा है कि सानिया का दिल हिंदुस्तानी नहीं है, तभी एक पाकिस्तानी के लिए धड़कता है.

https://p.dw.com/p/MlqA
पाकिस्तान में नहीं, दुबई में बसेंगी सानियातस्वीर: AP

अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना में बाल ठाकरे लिखते हैं, "अब से सानिया भारतीय नहीं रहेगी. अगर उसका दिल भारतीय होता तो क्या वह एक पाकिस्तान के लिए धड़कता. अगर वह भारत के लिए खेलना चाहती है तो कोई भारतीय जीवन साथी तलाशना चाहिए था."

ठाकरे ने सानिया पर निजी रूप से भी कई कटाक्ष किए हैं. वह लिखते हैं, "सानिया टेनिस कोर्ट पर जीत से ज्यादा अपने चुस्त कपड़ों, फैशन और प्रेम प्रसंगों के लिए मशहूर हुई है. उसके खेल से ज्यादा लोगों का उसकी अदाओं पर ध्यान रहा है."

सानिया के होने वाले जीवन साथी पर ठाकरे की टिप्पणी है, "शोएब के लिए, भारत न सिर्फ खेल के मैदान में, बल्कि जंग के मैदान में भी दुश्मन है. हमने सुना है कि शोएब के भारत में कई अफेयर रहे हैं और उसने बहुत सी लड़कियों को शादी का वादा किया है." सानिया के परिवार को तुरंत पाकिस्तानी वीजा मिलने पर बाल ठाकरे कहते हैं, "लता मंगेशकर जैसी गायिका को भी पाकिस्तान का वीजा मिलना कठिन होता है."

23 साल की सानिया मिर्जा भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे कामयाब टेनिस खिलाड़ी हैं. वह 15 अप्रैल को हैदराबाद में शोएब के साथ शादी करने के बाद दुबई में अपना घर बसाना चाहती हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार