"हेडली मामले में राहुल गवाह"
१८ नवम्बर २००९मुंबई के साझा पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने कहा, "जांच होने दीजिए. अभी राहुल भट्ट एक गवाह है. जांच चल रही है." राहुल का नाम भी हेडली के परिचितों में बताया जाता है. हेडली पर भारत और अमेरिका के ख़िलाफ़ आतंकवादी हमलों की साज़िश रचने का आरोप है. उसने 2006 से 2009 के बीच मुंबई का दौरा किया.
इस बीच जिस जिम में राहुल और हेडली की मुलाक़ात हुई, उसके इंस्ट्रक्टर विलास वाराक का कहना है, "मैंने देश के लिए बड़ा काम किया है. मैंने मारिया को वह सब बता दिया जो मैं हेडली के बारे में जानता था. वह अच्छा आदमी लगता था लेकिन अब मुझे पता चला कि एक सच्चा दोस्त नहीं था. मैं उससे कभी मिलने नहीं गया. वही मेरे पास आया."
वाराक को अब इस जिम से निकाल दिया गया है. उनका कहना है, "जब मैं काम पर पहुंचा तो जिम के मैनेजर ने मुझे चले जाने को कहा और हिदायत दी कि जब तक यह मामला न सुलझ जाए, न दिखूं. मेरा तो सब कुछ खो गया."
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य