1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

18वें जन्मदिन पर तोहफा देगा यूरोपीय संघ

२५ नवम्बर २०१६

ब्रिटेन के बाहर निकलने के बाद यूरोपीय एकता को बनाए रखने के लिए क्या किया जा सकता है? यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने इस सवाल का एक बेहतरीन जवाब खोजा है.

https://p.dw.com/p/2TAOL
Symbolbild ERASMUS Studium Auslandssemester
तस्वीर: Fotolia

यूरोपीय संघ में रहने वाले हर किशोर को 18वें जन्मदिन पर यूरोपीय संघ की ओर से एक तोहफा मिलेगा. तोहफे में उसे मुफ्त इंटररेल पास मिलेगा. इसकी मदद से किशोर पूरे यूरोपीय संघ में मुफ्त रेल यात्रा कर सकेंगे. यूरोपीय संसद में लंबी चर्चा के बाद आयोग ने इसे प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. आयोग को उम्मीद है कि यूरोपीय संघ के देशों में घूमने फिरने से सांस्कृतिक मेल मिलाप बेहतर होगा. किशोरों में एक दूसरे का सम्मान करने और मिलजुल साथ रहने का भाव भी बढ़ेगा.

यूरोपीय संघ की परिवहन आयुक्त वियोलेटा बुल्क ने फ्री इंटररेल टिकट के फैसले का स्वागत किया है. 18वें जन्मदिन पर मुफ्त रेल यात्रा का टिकट अक्टूबर से मिलने लगेगा. यूरोपीय संघ में युवाओं के मुक्त आवागमन के लिए पांच करोड़ यूरो को बजट बनाया गया है. परिवहन आयुक्त को लगता है कि पांच करोड़ यूरो में हर किसी को 18वें साल में मुफ्त रेल पास देना संभव नहीं होगा. अतिरिक्त फंडिंग की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं.

यूरोपीय संघ के नेताओं को लगता है कि ब्रेक्जिट के बाद यूरोप में उभरती आशकाओं को युवाओं के मेल मिलाप से खत्म किया जा सकता है. यूरोपीय संघ में फिलहाल यूके समेत कुल 28 देश हैं. अगले साल यूके के बाहर होने के बाद संघ में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिथुएनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन और स्वीडन बचेंगे.

ब्रेक्जिट के बाद फ्रांस और नीदरलैंड्स जैसे देशों में भी यूरोपीय संघ के विरोधियों का राजनीतिक कद बढ़ने लगा है. 2015 के शरणार्थी संकट के बाद संघ के भीतर नफरत भरे अपराध भी बढ़ रहे हैं.

(यूके, जीबी, ब्रिटेन और इंग्लैंड में फर्क)

ओएसजे/वीके (डीपीए)