जब पहली बार दिखा टाइटैनिक
ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब डूबने के 74 साल बाद टाइटैनिक जहाज को पहली बार देखा गया था. टाइटैनिक फिल्म के 25 साल पूरे होने के मौके पर इन तस्वीरों को जारी किया गया है.
समुद्र की गहराइयों में टाइटैनिक
ये दुर्लभ तस्वीरें टाइटैनिक जहाज की हैं. 1986 में ये तस्वीरें तब ली गई थीं जब गोताखोरों की टीम ने समुद्र की गहराइयों में पहली बार टाइटैनिक को देखा था.
टाइटैनिक फिल्म के लिए
1997 में आई जेम्स कैमरून की बेहद लोकप्रिय फिल्म टाइटैनिक के 25 साल पूरे होने के मौके पर ये तस्वीरें और वह वीडियो जारी किया गया जिसे गोताखोरों ने बनाया था.
सात दशक तक लापता
टाइटैनिक जहाज को डूबने के सात दशक बाद 1985 में खोजा गया था. अत्याधुनिक डीप-सी टेक्नोलॉजी ने इस खोज में बड़ी भूमिका निभाई थी
1986 की तस्वीरें
1986 में ये तस्वीरें ली गई थीं. 1912 में डूबने के बाद से उस जहाज की ये पहली तस्वीरें थीं जो अपनी पहली ही यात्रा में डूब गया था.
पहली ही यात्रा अंतिम
यह पहली बार है जब यह वीडियो सार्वजनिक किया गया है. टाइटैनिक जहाज उस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा और आलीशान समुद्री जहाज था जो अपनी पहली ही यात्रा में डूब गया था.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें