20 साल बाद जीत गया फ्रांस
21वें विश्वकप के फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर 20 साल बाद खिताब अपने नाम कर लिया. इसके पहले 1998 के विश्वकप में फ्रांस ने ट्रॉफी चूमी थी.
बड़ी जीत
फ्रांस ने क्रोएशिया को इस मुकाबले में 4-2 की करारी शिकस्त दी. क्रोएशिया ने कई मौके बनाए लेकिन टीम बॉल को गोल पोस्ट तक पहुंचाने में सफल नहीं रही.
अहम गोल
फ्रांस ने मैच के 18वें मिनट में ही मारियो मांजुकिच के आत्मघाती गोल से बढ़त बना ली. इसके बाद 38वें मिनट में पेनल्टी पर आनटोआन ग्रीजमान के गोल ने क्रोएशिया को जीत से दूर कर दिया.
लगातार गोल
मैच के 59वें मिनट में पॉल पोग्बा और फिर 65वें मिनट में स्ट्राइकर काइलियन मापे के गोल ने खिताब पर फ्रांस की पकड़ पक्की कर दी. हालांकि पहले हॉफ में क्रोएशिया ने अच्छा प्रदर्शन किया.
कोच की भूमिका
फ्रांस साल 1998 में डिडएर डेसॉं की कप्तानी में विश्व विजेता बना था. हैरानी की बात है कि आज डिडलर टीम के कोच हैं.
पहला मौका
1974 के बाद विश्वकप में यह पहला मौका था जब फाइनल में सेंकड हॉफ के बाद लगातार तीन गोल हुए.
आत्मघाती गोल
इस विश्वकप में आत्मघाती गोल भी अहम रहे हैं. इस पूरे टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 12 आत्मघाती गोल हुए हैं.
तीसरे पर बेल्जियम
विश्वकप मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहा बेल्जियम. इस पूरे मुकाबले में बेल्जियम की टीम हावी रही और इंग्लैंड को 2-0 की करारी शिकस्त दी.