1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

200 लोगों का खाना गटक जाती है पेटू व्हेल

९ दिसम्बर २०१०

दुनिया के सबसे बड़े स्तनपाई ब्लू व्हेल मछली एक निवाले में 200 लोगों का खाना गटक लेती है. इसके बाद वह शांतचित्त होकर लगभग कोमा की स्थिति में चली जाती है. वैज्ञानिकों ने ताजा रिसर्च के बाद ऐसा दावा किया है.

https://p.dw.com/p/QU93
तस्वीर: AP

ब्लू व्हेल ज्यादातर क्रिल कही जाने वाली छोटी मछलियों पर निर्भर करती हैं. वह एक बार पानी में गोता लगाने के बाद तीन मिनट से 15 मिनट के बीच अंदर ही रहती हैं और इस दौरान सैकड़ों मछलियों का अपना निवाला बना लेती हैं.

कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक इस बात का पता लगाना चाह रहे थे कि ब्लू व्हेल की मांसपेशियों और खून में इतनी ऑक्सीजन होती है कि वे काफी देर तक पानी के अंदर रह सकती हैं लेकिन इसके बावजूद वे थोड़ी देर में बाहर क्यों निकल जाती हैं.

रिसर्च के बाद पता चला कि वे एक निवाले में ही इतना भरपूर खाना खा लेती हैं कि इसके बाद वे इस ओवरडोज से मरने के कगार पर पहुंच जाती हैं. सही मायनों में वे एक निवाले के बाद ही कोमा जैसी स्थिति में चली जाती हैं.

रिसर्च के दौरान पता लगा कि एक बार में व्हेल मछलियां 8306 कैलोरी से लेकर 456835 कैलोरी तक ले लेती हैं. लगभग 200 लोगों के खाने में इतनी कैलोरी होती है. रिसर्चर बॉब शैडविक ने माना कि उन्हें यह बात जानकर हैरत हुई. उन्होंने कहा, "हम बार बार इस संख्या को चेक कर रहे थे. वे इतना ज्यादा खा लेती हैं जिसका असर बाद में पता लगता है." उनकी यह रिसर्च एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी में प्रकाशित हुई है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें