2010 के 10 सबसे बड़े नाम
२४ दिसम्बर २०१०10. कटरीना कैफ
मोम की गुड़िया कही जाने वाली बॉलीवुड़ की कटरीना ने अपनी फिल्म राजनीति से तहलका मचा दिया. फिल्म खूब चली और कटरीना के अभिनय की तारीफ भी हुई. बॉलीवुड में उनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है और अब वह नंबर वन की कुर्सी की तरफ बढ़ चली हैं. उनकी फिल्म न्यूयॉर्क भी आई, जिसने कुछ पुरस्कार बटोरे.
9. सलमान खान
यूं तो कटरीना के साथ सलमान की केमिस्ट्री गड़बड़ा गई लेकिन उनकी दबंगई कायम रही. फिल्में रिलीज हुईं और हिट भी रहीं. चुलबुल पांडे के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया और बिग बॉस के रूप में जब उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी की, तो लोगों ने उन्हें सिर आंखों पर बिठाया. यहां तक कि अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति से ज्यादा दर्शक उन्हें देखने बिग बॉस की ओर लपके.
8. सेरा पालिन
यूं तो लोग उन्हें अमेरिका में उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर जानते हैं लेकिन पालिन ने इस साल दूसरी वजहों से सुर्खियां बटोरीं. उनकी एक किताब ने उनकी राजनीतिक पारी को पटरी पर ला दिया. इसके अलावा कई अहम मुद्दों पर पालिन के भाषणों की भी सराहना हुई और दो साल पहले तक राजनीति के मैदान में नौसिखुआ समझी जाने वालीं 46 साल की उम्र में नानी बन चुकीं पालिन अगले बार के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार बनती कही जा रही हैं.
7. साइना नेहवाल
भारत की शायद सबसे बड़ी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल 2010 में सुर्खियों में छाई रहीं और मैदान पर जीतती रहीं. उन्होंने दुनिया की नंबर दो बैडमिंटन खिलाड़ी का खिताब हासिल कर लिया और इस साल का भारत का सबसे बड़ा खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न भी. कॉमनवेल्थ गेम्स में जब भारत एक सोने से पिछड़ कर तीसरे नंबर पर जा रहा था, साइना की मदद से भारत की झोली में बैडमिंटन का स्वर्ण आ टपका और भारत दूसरे नंबर पर जम गया.
6. डेनियल रेडक्लिफ
हैरी पॉटर की वजह से मशहूर हुआ यह सितारा हर साल नई बुलंदियों को छूता जा रहा है. रेडक्लिफ ने लगातार सातवीं बार हैरी पॉटर की फिल्म में दर्शन दिए और उसके ज्यादातर साथी भी उसके साथ दिखे. जाहिर है, फिल्म हैरी पॉटर की है, तो जबरदस्त हिट रही. 10 साल पहले मासूम हैरी का किरदार निभाने वाले रेडक्लिफ अब एक युवा एक्टर के रूप में निखरते जा रहे हैं.
5. नीतीश कुमार
पांचवें पायदान पर रहे बिहार के हीरो नीतीश कुमार. लगातार दूसरी बार बिहार की कुर्सी हासिल करने वाले नीतीश ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी लालू यादव को ऐसी पटखनी दी कि लालू आह भी नहीं भर सके. बिहार के इतिहास में सबसे बुलंद जीत हासिल करने वाले नीतीश कुमार का कहना है कि वह राज्य को आगे बढ़ाने का काम जारी रखेंगे.
4. रफाएल नडाल
सिर्फ 24 साल की उम्र में चारों ग्रैंड स्लैम जीत लेने वाले रफाएल नडाल टेनिस के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं. अब तक नौ ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले नडाल के सामने टेनिस युग के महानतम खिलाड़ी समझे जाने वाले रोजर फेडरर हैं, इसके बावजूद उन्होंने अपनी मौजूदगी पूरी ठसक के साथ दिखाई है. खब्बू नडाल में बहुत टेनिस बचा है और दुनिया उनसे बहुत कुछ देखना चाहती है.
3. सचिन तेंदुलकर
सभी खेलों के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की चर्चा में सचिन तेंदुलकर का भी नाम लिया जाने लगा है. 21 साल तक क्रिकेट खेलने के बाद भी सचिन का जुनून ऐसा है कि अच्छे अच्छे नहीं टिक पाते. टेस्ट क्रिकेट में 50 शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 2010 में वनडे का पहला और इकलौता दोहरा शतक बना कर लोगों को अपना मुरीद कर दिया. वैसे सचिन के बारे में कुछ भी कहा जाए, कम है.
2. मार्क जकरबर्ग
नंबर दो पर 26 साल का करिश्माई युवक. इस उम्र में दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित पत्रिका के पहने पन्ने पर उनकी तारीफ है. दुनिया उन्हें फेसबुक के संस्थापक के रूप में जानती है और नाम है उनका मार्क जकरबर्ग. हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले जुकरबर्ग के फेसबुक डॉट कॉम ने नई इबारतें लिख दी हैं और 2010 में इसके यूजरों की संख्या 50 करोड़ को पार कर गई. यानी पूरी दुनिया के लगभग आठ प्रतिशत लोग फेसबुक से जुड़ चुके हैं.
1. जूलियन असांज
तमाम धमकियों और चेतावनियों को दरकिनार करते हुए विकीलीक्स ने अमेरिका के खुफिया संदेशों को दुनिया के सामने ला दिखाया और इससे ऐसे खुलासे हुए कि लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. 39 साल के असांज पर बेहद दबाव पड़ा और कई कंपनियों ने तो उनके साथ अपने कारोबारी रिश्ते भी खत्म कर लिए. असांज को सेक्स कांड में गिरफ्तार होना पड़ा, जिससे वे इनकार करते हैं. असांज निश्चित तौर पर साल की सबसे बड़ी शख्सियत हैं.