2014 के पांच बड़े साइबर हमले
सोनी की फिल्म 'द इंटरव्यू' को लेकर चल रहे ताजा विवाद के अलावा भी साल 2014 में कई साइबर हमलों ने ध्यान खींचा. यहां देखिए इस साल के पांच बड़े साइबर हमलों की कहानी.
सोनी पिक्चर्स: हैकर्स की हॉलीवुड तक पहुंच
खुद को 'गार्डियन ऑफ पीस' बताने वाले हैकर समूह से बार बार हो रहे साइबर हमलों को देखते हुए सोनी पिक्चर्स ने अपनी नई फिल्म 'द इंटरव्यू' को प्रदर्शित ना करने का निर्णय लिया. इसके पहले भी सोनी कंपनी को कुछ साइबर हमले झेलने पड़े हैं जब उनका आईटी सिस्टम ऑफ कर दिया गया था, ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया और कंपनी की कई संवेदनशील जानकारियां लीक कर दी गई थीं.
एप्पल: कलाकारों की नग्न तस्वीरें सार्वजनिक
सितंबर 2014 में कई फिल्मी हस्तियों, कलाकारों की दर्जनों नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं. पहले लगा कि किसी ने एप्पल के आईक्लाउड को हैक कर तस्वीरें हासिल की होंगी, मगर एप्पल कंपनी ने जब मामले की जांच करवाई तो तो पता चला कि किसी ने उन सभी प्रसिद्ध लोगों के अकाउंट को हैक कर लिया था. एप्पल के मुताबिक इसमें आईक्लाउड और फाइंड माई आईफोन नाम की सेवाओं का कोई दोष नहीं था.
ईबे: बड़े हमले की शिकार हुई बड़ी ई-कॉमर्स साइट
मई 2014 में कैलिफोर्निया स्थित ईबे के मुख्यालय से खबर आई कि एक साइबर हमले में उनके कई यूजरों की जानकारियां चोरी हो गई हैं. कंपनी को मिली जानकारी के अनुसार ये हमले फरवरी के अंत से लेकर मार्च की शुरुआत तक जारी थे. हमलों का पता चलते ही ईबे ने अपने यूजरों को उनके पासवर्ड बदलने के लिए कहा.
ट्विटर: कई लोगों और कंपनियों के अकाउंट हैक
अगस्त 2014 में हैकरों ने याहू न्यूज का आधिकारिक ट्विटर हैंडिल हैक कर उनके ट्विटर फीड के माध्यम से इबोला वायरस से जुड़े कई ट्वीट भेजे. पता चलने पर याहू ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और नकली ट्वीट मिटाए. इसके पहले मार्च में मशहूर टीन सिंगर जस्टिन बीबर का अकाउंट हैक हुआ था और करीब 15 मिनट तक हैकर, बीबर के नाम से कई ट्वीट भेजते रहे. अंत में ट्विटर कंपनी को मामला अपने हाथों में लेना पड़ा.
हार्टब्लीड: हैकर ने ली बग की मदद
अप्रैल 2014 में हैकिंग की शिकार बनी कनाडा की सरकारी रेवेन्यू एजेंसी को अपनी सार्वजनिक वेबसाइट बंद करनी पड़ी थी. जांच अधिकारियों ने पाया कि हार्टब्लीड नाम के एक बग का सहारा लेकर हैकर ने वेबसाइट से 900 सोशल इंश्योरेंस नंबर चुराए थे. हार्टब्लीड बग असल में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग की एक कमजोरी है. ओपन एसएसएल सॉफ्टवेयर की मदद से बनी वेबसाइटों में इस कमजोरी के सहारे कई गोपनीय जानकारियां चुराई जा सकती हैं.