2023 में दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति
अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक 2023 में दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बर्रनार्ड आर्नोल्ट और उनका परिवार है. देखिए उनके आस-पास कौन कौन हैं.
सबसे धनी हैं बर्नार्ड आर्नॉल्ट
सबसे धनी 74 वर्षीय बर्नार्ड आर्नोल्ट हैं जिनके पास फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक 211 अरब डॉलर यानी 172 खरब 94 अरब 47 करोड़ 78 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति है. वह लग्जरी उत्पाद जैसे लुई वुटोन और डियोर आदि बनाने वाली कंपनी एलवीएमएच के मालिक हैं. इस जगह पहुंचने वाले वह पहले फ्रांसीसी बन गए हैं.
ईलान मस्क की संपत्ति घटी
51 वर्षीय ईलॉन मस्क ने टेस्ला और स्पेस एक्स समेत छह कंपनियां स्थापित की हैं. वह ट्विटर के भी मालिक हैं. उनके पास 180 अरब डॉलर यानी करीब 14,753 अरब रुपये की संपत्ति है, जो पिछले साल से कम हुई है और वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
जेफ बेजोस
तीसरे नंबर पर हैं एमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस जो पिछले साल अपनी अंतरिक्ष यात्रा के कारण चर्चा में रहे. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक उनके पास 114 अरब डॉलर की संपत्ति है. 2021 में उनके पास 177 अरब डॉलर थे.
लैरी एलिसन
78 वर्षीय लैरी एलिसन इस साल चौथे नंबर पर हैं. अमेरिकी उद्योगपति एलिसन ने कंप्यूटर कंपनी ऑरेकल की स्थापना की थी. उनके पास 107 अरब डॉलर की संपत्ति आंकी गई है.
वॉरेन बफे
जाने माने निवेशक और उद्योपति वॉरेन बफे सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं. 92 वर्षीय बफे के पास 106 अरब डॉलर होने का अनुमान है.
बिल गेट्स
67 वर्षीय बिल गेट्स छठे नंबर पर हैं. माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक गेट्स के पास 104 अरब डॉलर की संपत्ति है.
माइकल ब्लूमबर्ग
81 वर्षीय माइकल ब्लूमबर्ग सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में सातवें नंबर पर हैं. न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर ब्लूमबर्ग के पास 94.5 अरब डॉलर की संपत्ति है.
कार्लोस स्लिम हेलू
2010 में दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति रह चुके मेक्सिकन उद्योगपति कार्लोस स्लिम हेलू सूची में आठवें स्थान पर हैं. 83 वर्षीय हेलू के पास 93 अरब डॉलर की संपत्ति है.