1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

22वीं बार बायर्न म्यूनिख बुंडेसलीगा विजेता

९ मई २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा बायर्न म्यूनिख जीत गया है. शनिवार को बर्लिन के साथ हुए मैच में म्यूनिख ने हर्था बर्लिन को 3-1 से हराया. इसी के साथ कोच लुई फान गाल के आलोचकों के मुंह पर ताला लग गया है.

https://p.dw.com/p/NJZW
तस्वीर: AP

बायर्न म्यूनिख पहली ऐसी जर्मन टीम है जिसने बुंडेसलीगा 22 बार जीता हो. म्यूनिख के लिए आर्येन रॉबन ने दो गोल किए और टीम को तीन के स्कोर पर पहुंचाया. पहला गोल इवित्सा ओलिच ने किया. इस सीज़न में बायर्न ने रॉबन को रियाल मैडरिड से ढाई करोड़ यूरो में ख़रीदा था. जबकि ओलिच हैम्बर्ग से म्यूनिख की टीम में ट्रांसफर हुए.

सीज़न की शुरुआत बायर्न के लिए काफ़ी ख़राब रही और उस समय लग रहा था कि टीम लीग से बाहर हो जाएगी. लेकिन दिसंबर में चैंपियन्स लीग में बायर्न की जीत से हालात बदलना शुरू हुए और जहां शुरुआत में गाल की आलोचना की जाती थी वो भी धीरे धीरे कम होने लगी. वैसे बायर्न के नए कोच को अपने में रहने वाला व्यक्ति और कडा अनुशासक माना जाता है.

बायर्न को अगले हफ्ते जर्मन लीग में ब्रेमन के साथ खेलना है जबकि उसके अगले हफ्ते चैंपियन्स लीग के फाइनल में टीम की परीक्षा होगी.

NO FLASH Bundesliga letzter Spieltag MEISTER BAYERN MÜNCHEN
जीत के बाद ख़ुशी में बीयर से स्नानतस्वीर: AP

तालिका में बायर्न 70 अंकों के साथ सबसे आगे है, 65 अंक शाल्के के है. ब्रेमन 61 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है. तीनों टीमें अगले साल चैंपियन्स लीग में खेल सकेंगी.जीत के बाद फान गाल ने पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है कि 2009-10 की बायर्न टीम को लोग याद रखेंगे."

टीम की तारीफ में फान गाल ने कहा, "हमारा आक्रमण अच्छा था तो हम रक्षात्मक भी अच्छा खेल सके. मुझे लगता है कि हमने इस सीज़न का सबसे अच्छा फुटबॉल खेला है. ये मेरे लिए महत्वपूर्ण है. जीतना अच्छा है और हम लय में खेले. आज देर रात तक मैं पार्टी करूंगा."

अगर बायर्न की टीम बुंडेसलीगा के बाद घरेलू जर्मन कप, और चैंपियन्स लीग जीत जाती है तो ऐसा जर्मनी में पहली बार होगा. पिछले सीज़न में स्पेन ने ट्रिपल जीता था मतलब घरेलू फुटबॉल के साथ, स्पेनिश लीग, और चैंपियन्स लीग में जीत हासिल की थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनः एस गौड़