1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

24 घंटे में दूसरा टेप, मीडिया पर बरसा लादेन

२ अक्टूबर २०१०

अल कायदा के सरगना आतंकवादी ओसामा बिन लादेन ने एक दिन के भीतर दूसरा टेप जारी कर दिया है. नए टेप में लादेन इस्लामिक देशों पर बरसा है. उसने पाकिस्तान की मदद न करने का आरोप लगाया है.

https://p.dw.com/p/PSja
तस्वीर: AP

शुक्रवार को ही ओसामा बिन लादेन का एक टेप जारी हुआ था. इस टेप में ओसामा ने पाकिस्तान की बाढ़ को लेकर फिक्र जाहिर की और कहा कि लोगों को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. शनिवार को एक और टेप आया. इस नए टेप की प्रति भी उसी अमेरिकी संस्था एसआईटीई ने मुहैया कराई जिसने पहला टेप जारी किया था.

नए संदेश में लादेन ने कहा है कि मुस्लिम देशों ने पाकिस्तान की मदद के लिए जरूरी कोशिशें नहीं की हैं. उसने मीडिया पर भी निशाना साधा है और उसकी आलोचना की है. लादेन ने मीडिया पर इल्जाम लगाया कि उसने पाकिस्तान की त्रासदी की प्रभावशाली रिपोर्टिंग नहीं की.

शुक्रवार को जारी पहले संदेश में लादेन ने उन मुसलमानों की मदद के लिए एक राहत संस्था नियुक्त करने का आहवान किया जो बाढ़ जैसी कुदरती आपदाओं और युद्ध से पीड़ित हैं.

हाल के दिनों में लादेन के सहायक आतंकवादियों ने भी इस तरह के संदेश जारी किए हैं जिनमें पाकिस्तान की सरकार की कड़ी आलोचना की गई है. माना जाता है कि लादेन पाकिस्तान में ही कहीं छिपा हुआ है.

24 घंटे के भीतर आए इन संदेशों में लादेन का सुर वैसा सख्त और कड़वाहट भरा नहीं है जैसा कि आमतौर पर उसके संदेशों में हुआ करता है. इन संदेशों में वह पहले से नरम नजर आ रहा है और उसने अपील का दायरा भी बढ़ा दिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी