1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

30 जून तक तैयार करना है लोकपाल बिल: मोइली

२३ अप्रैल २०११

भारत सरकार चाहती है कि लोकपाल बिल का मसौदा जल्द से जल्द तैयार हो जाए ताकि मॉनसून सत्र में इसे संसद में पेश किया जा सके. कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने बताया कि बिल 30 जून तक तैयार हो जाना चाहिए.

https://p.dw.com/p/112kf
30 जून तक मसौदा तैयार कर लेंगेतस्वीर: www.inewsindia.com

लोकपाल बिल का मसौदा तैयार करने के लिए बनी समिति के सदस्यों पर लग रहे आरोपों को लेकर मोइली बेफिक्र नजर आए. उन्होंने कहा, "हमें इस तरह के आरोपों को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए. तर्क वितर्कों से इस तरह के बड़े कदम की अहमियत कम नहीं होनी चाहिए."

सरकार का साथ दो

लोकपाल बिल देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की कोशिश में एक अहम कदम माना जा रहा है. कानून मंत्री ने कहा कि जब इस तरह के कदम उठाए जाते हैं तब इच्छाशक्ति और जज्बे को देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "जरूरी है बिल को संसद में पेश करने की इच्छाशक्ति, समर्पण और प्रतिबद्धता. जब सरकार ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है तो बाकियों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए."

एक अन्य सवाल के जवाब में मोइली ने कहा कि बिल का मसौदा समिति के सभी सदस्य मिलकर बनाएंगे. "सभी लोगों के विचारों पर ध्यान दिया जाएगा. मसौदा सर्वसम्मति से ही तैयार होगा."

Anna Hazare
कोशिशें रंग ला रही हैंतस्वीर: UNI

30 जून तक

मोइली का कहना है कि भले ही अन्ना हजारे ने लोकपाल बिल तैयार करने के लिए कोई समयसीमा तय न की हो लेकिन सरकार का मकसद इसे 30 जून तक तैयार कर लेने का है. जब उनसे कर्नाटक के लोकायुक्त और समिति के सदस्य जस्टिस संतोष हेगड़े की इस्तीफा देने की धमकी के बारे में पूछा गया तो मोइली ने कहा, "भावनाओं को एक तरफ करते हुए हम सबको एक मजबूत लोकपाल बिल तैयार करने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है."

संतोष हेगड़े का कहना है कि वह समिति के सदस्यों के खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों को लेकर काफी दुखी हैं. लेकिन मोइली ने कहा कि सबकी अपनी भावनाएं होती हैं, पर इस वक्त सबसे जरूरी काम बिल का मसौदा तैयार करना है.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी