302 स्वर्ण पदकों के लिए होड़
८ अगस्त २००८धरती के सबसे बड़े खेल आयोजन पेइचिंग ओलंपिक में अमेरिका और मेजबान चीन में श्रेष्ठता की जंग के बीच 205 देशों के साढ़े 10 हजार खिलाड़ी 28 विधाओं में 302 स्वर्ण पदकों के लिए जूझेंगे.
मेजबान चीन 639 खिलाडि़यों का सबसे बड़ा दल उतार रहा है. एथेंस ओलंपिक में पदक तालिका में चोटी पर रहा अमेरिका दूसरे नंबर पर है जिसने फिर से चोटी पर आने के लिए अपने 596 खिलाडि़यों को पेइचिंग भेजा है. जर्मनी के 439 खिलाड़ी पदकों की दौड़ में शामिल होंगे तो भारत के 56 खिलाड़ी पेइचिंग ओलंपिक में भाग ले रहे हैं.
राष्ट्रीय धुन जन गण मन की गूंज के बीच बृहस्पतिवार शाम ओलंपिक खेल गांव में भारतीय ध्वज 'तिरंगा' फहराया गया. एक सादे समारोह में भारत के अलावा उरूग्वे, स्लोवेनिया, सैन मरिनो और मोंटेनीग्रो का ध्वजारोहण भी किया गया.
खेल गांव के मेयर चेन झी ली ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और ओलंपिक खेलों में सफलता की कामना की. ली ने खिलाड़ियों से ओलंपिक चार्टर के अनुरूप खेल भावना का प्रदर्शन करने की अपील की. समारोह में मुक्केबाजों को छोड़कर सभी भारतीय खिलाड़ी, भारतीय ओलंपिक संघ [आईओए] के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी, महासचिव रणधीर सिंह और भारतीय ओलंपिक संघ के अन्य अधिकारी मौजूद थे.